सलका हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मनाया गया मद्यपान निषेध दिवस।

सलका हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मनाया गया मद्यपान निषेध दिवस।

उदयपुर सितेश सिरदार:– गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर विकासखंड उदयपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल सलका में मध्य पान निषेध दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति में गुरु घासीदास के चित्र पर प्राचार्य बाल भगवान राम मुख्य अतिथि भरत लाल गुप्ता,विशिष्ट अतिथि शिवचरण सिंह पैकरा,सत्येंद्र ताम्रकार, इंद्र साए पैकरा, टोप्पो सर, के द्वारा संत गुरु घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी ऋषि पांडे ने किया! छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए विभिन्न छात्र छात्राओं तथा मुख्य विशिष्ट तथा विद्यालय प्राचार्य द्वारा मध्य पान के संदर्भ में अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मद्यपान रहित समाज व राष्ट्र की प्रगति हेतु अपने अपने सुझाव दिए !विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम के मुख्य गली सड़क मार्गों में रैली निकालकर नशा विरोधी ताकतों को नष्ट करने का प्रचार प्रसार किया! सैकड़ों की तादाद में बच्चे नशा विरोधी कई नारे लगाते हुए ग्राम तथा सभी छात्र छात्राओं को जागृत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य बीवी राम सर ने कहा कि नशा 2 शब्दों से बना वाक्य नास करने तक का पावर रखते हुए अपने उग्र रूप से मानवता को दिन प्रति दिन निकलते जा रहा है। समय रहते इस पर काबू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में काफी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।कार्यक्रम अधिकारी ऋषि पांडे सर ने समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन समाज तथा परिवार की परिकल्पना में छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका के संदर्भ में अपना पक्ष रखा व मानवीय जीवन की उत्कृष्ट संभावनाओं में नशा जैसी ताकतों को समूल नष्ट करने की आह्वान किया !कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भरत लाल गुप्ता ने कहा कि हमें अपने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति करने हेतु छोटी छोटी चीजों के परिणाम ध्यान में रखते हुए कोई भी कार्य को अंजाम देना चाहिए ।क्योंकि वह चीज हमें नहीं दिखती जिससे हमारा जीवन व्यवस्था टिका होता है ,जिसमें निरोगी व स्वस्थ रहने की दिशा में नशा मुक्ति का होना नितांत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि शिवचरण पैकरा ने कहा स्कूली छात्र छात्राओं में वह प्रतिभा और ताकत होती है ,की सर्वप्रथम छात्र-छात्राएं अपने परिवार से ही नशा मुक्ति का अभियान प्रारंभ कर स्वस्थ नशा मुक्त परिवार बना सकते हैं सत्येंद्र ताम्रकार ने नशा को नाश करने वाला एक भयावाह परिदृश्य की उपाधि दिया !कार्यक्रम का संचालन कर रहे ऋषि पांडे सर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम की सहभागिता तथा संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया कार्यक्रम में प्राचार्य बाल भगवान राम ,ऋषि पांडे सर,भरत लाल गुप्ता,इंद्र साए पैकरा, टोप्पो सर, शिवचरण पैकरा, सत्येंद्र ताम्रकार, समेत एकलव्य स्कूल के छात्र छात्राओं एवं हर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से आयोजन को सफल बनाया।