Aamir Khan ने बेटी की उम्र की इस एक्ट्रेस से रचाई तीसरी शादी ? जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई...

Aamir Khan made third marriage with this actress of daughter's age? Know the whole truth behind this... Aamir Khan ने बेटी की उम्र की इस एक्ट्रेस से रचाई तीसरी शादी ? जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई...

Aamir Khan ने बेटी की उम्र की इस एक्ट्रेस से रचाई तीसरी शादी ? जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई...
Aamir Khan ने बेटी की उम्र की इस एक्ट्रेस से रचाई तीसरी शादी ? जाने इसके पीछे की पूरी सच्चाई...

Fact Check:

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में हैं. अपने अभिनय और अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले आमिर खान पर्सनल वजहों से लाइमलाइट में रहते हैं. आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई की. इस सगाई की सेरेमनी में सभी परिवार के साथ-साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी मौजूद थीं. आयरा और नूपुर की सगाई में फातिमा सना शेख खुलकर मस्ती करती नजर आ रही है. फातिमा आयरा और उनके मंगेतर नूपुर शिखरे और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं.

बता दे की पिछले साल आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक़ ले लिया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी तीसरी शादी को लेकर खबर वायरल होने लगी थी. यह तस्वीरें अभी तक तेजी से वायरल हो रही है. ये खबर तेजी से वायरल होने लगी थी की आमिर खान और किरण राव का तलाक़ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से वजह से हुआ था. यही नहीं सना शेख और आमिर खान की कई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी थी. अभी तक एक्ट्रेस फातिमा को आमिर खान को लेकर ट्रोल किया जाता है. कुछ महीने पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमे दावा किया जा रहा है कि दोनों के ये रिसेप्शन की फोटो है. चलिए इस बारे में आज हम पूरी सच्चाई आपको बताते है.

फातिमा और आमिर की इस तस्वीर को वायरल करके दावा किया जा रहा था की दोनों ने चोरी-छिपे निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस फातिमा आमिर खान की तीसरी बेगम बन गई हैं. जब हमने इन दावो की पड़ताल की तो पाया की ये तस्वीर पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. यदि आप गौर से ध्यान देंगे तो पाएंगे की ये सब एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट किया गया है.

जब हमने गहरायी से इस फोटो की सच्चाई पता की तो पाया की ये तस्वीर दरअसल आमिर खान, किरण राव की है. इसी तस्वीर को एडिटिंग करके किरण की जगह फातिमा का चेहरा लगा दिया है. कुछ शरारती तत्व द्वारा एक्टर को बदनाम करने के लिए इन तस्वीरो को एडिट किया है. वही ये भी दावा किया जा रहा था की आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) की माँ फातिमा सना शेख बन गई है. वही बेटी इरा ने दोनों का स्वागत किया है. इन तस्वीरो में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है.