Neeta and Isha Ambani Dance Video : संगीत सेरेमनी में नीता और ईशा अंबानी ने दिखाया गजब का डांस, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखेंगे आप...
Neeta and Isha Ambani Dance Video: Neeta and Isha Ambani showed amazing dance in the sangeet ceremony, such a sight that you will see again and again... Neeta and Isha Ambani Dance Video : संगीत सेरेमनी में नीता और ईशा अंबानी ने दिखाया गजब का डांस, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखेंगे आप...




Neeta and Isha Ambani Dance Video :
नया भारत डेस्क : मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर खूब धूम रही है। स्टार्स से लेकर अंबानी फैमिली तक ने इस समारोह में जमकर डांस भी किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब तक वायरल हो रही हैं। इसी बीच हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग से एक नया वीडियो सामने आया है जो इनके संगीत सेरेमनी का है। इस वीडियो में नीता और ईशा गजब का डांस करती हुई नजर आ रही हैं। (Neeta and Isha Ambani Dance Video)
नीता-ईशा ने दी स्पेशल परफॉर्मेंस
सामने आए वीडियो में नीता अंबानी शिमरी गोल्डन और सिल्वर साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं ईशा शिमरी गोल्डन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान दोनों मां-बेटी फिल्म 'कलंक' के फेमस ट्रैक 'घर मोरे परदेसिया' पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में पहले नीता अंबानी डांस करती हुई नजर आती हैं, इसके बाद बेटी ईशा उन्हें ज्वाइन करती हैं। इसके बाद दोनों मां-बेटी मिलकर अपने डांस से समा बांध देती हैं।वीडियो में दोनों के डांस मूव्स से लेकर एक्सप्रेशन तक फैंस को खूब पंसद आ रहे हैं। मां-बेटी का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। (Neeta and Isha Ambani Dance Video)
यहाँ देखें विडियो-