Vicky Kaushal Reacts On National Awards : 'उधम सिंह' विक्की कौशल रह गए पीछे, पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्टर ने कहा...
Vicky Kaushal Reacts On National Awards: 'Udham Singh' Vicky Kaushal left behind, Allu Arjun got National Award for Pushpa, the actor said... Vicky Kaushal Reacts On National Awards : 'उधम सिंह' विक्की कौशल रह गए पीछे, पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को मिला नेशनल अवॉर्ड, एक्टर ने कहा...




Vicky Kaushal Reacts On National Awards:
नया भारत डेस्क : 2021 में रिलीज हुई 'सरदार उधम सिंह' के लिए भी विक्की कौशल को खूब सराहा गया. फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा था कि इसके लिए वह सर्वश्रेष्ठ एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम जरूर कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. (Vicky Kaushal Reacts On National Awards)
विक्की कौशल की 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम सिंह' खूब चर्चा में रही. फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए विक्की कौशल ने खूब तारीफें बटोरीं. इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड अपने नाम किए. माना जा रहा था कि 'सरदार उधम सिंह' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार 'पुष्पा' फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को मिला, जिस पर अब विक्की कौशल ने भी प्रतिक्रिया दी है. (Vicky Kaushal Reacts On National Awards)
दरअसल, माना जा रहा था कि बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड 'सरदार उधम सिंह' के लिए विक्की कौशल को मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार अल्लू अर्जुन के खाते आया है. (Vicky Kaushal Reacts On National Awards)
ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पाः द राइज में दमदार एक्टिंग के लिए अल्लू अर्जुन को यह अवॉर्ड मिला है. अब अवॉर्ड हाथ से निकलने पर विक्की कौशल ने भी रिएक्शन दिया है.
बातचीत में विक्की कौशल ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ना पाने पर कहा कि वह इससे जरा भी निराश नहीं हैं.
विक्की ने कहा- 'जब आपको कोई फिल्म मिलती है और किसी ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिलता है, जो आपको पसंद हो तो आप आपको ऐसा लगता है जैसे आपका सपना सच हो गया हो. सरदार उधम सिंह में शूजीत सरकार के साथ काम करना ऐसा ही था.' (Vicky Kaushal Reacts On National Awards)
विक्की कौशल का कहना है कि सरदार उधम सिंह का किरदार निभाने का मौका मिलना ही उनके लिए बहुत बड़ी बात थी और फिल्म के लिए मिले सभी पुरस्कार उनके लिए बोनस की तरह थे.
विक्की कौशल की अगली फिल्म की बात करें तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखाई देंगे. सोशल मीडिया पर वह इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं.
इसके अलावा उनकी फैमिली ड्रामा 'द ग्रेट इंडियन' फैमिली भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह मानुषी छिल्लर के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Vicky Kaushal Reacts On National Awards)