Viral Photos: खूबसूरत साड़ी पहन दिशा पाटनी ने इन्टरनेट पर लगाई आग , Photos देख फेंस की आँखे रह गयी फटी की फटी...देखे फोटो...
Viral Photos: Disha Patni, wearing a beautiful sari, set fire on the internet, seeing the photos, the eyes of the fence were torn... Viral Photos: खूबसूरत साड़ी पहन दिशा पाटनी ने इन्टरनेट पर लगाई आग , Photos देख फेंस की आँखे रह गयी फटी की फटी...देखे फोटो...




Disha Patani Bold Viral Photos:
दिशा पाटनी ने हाल ही में social media पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है दिशा की इन फोटोस ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है।
यहा देखे:
दरअसल अक्सर बोल्ड लुक्स में नजर आने वाली दिशा पाटनी (Disha Patani Looks) ने इस बार कुछ अलग अंदाज से फैंस को हैरान कर दिया है। दिशा की लेटेस्ट पिक्चर्स में दिशा पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट में दिशा (Disha Patani Saree Look) बेहद ही बोल्ड लग रही हैं। महज कुछ देर पहले social media पर शेयर किए गए इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
नेशनल क्रश के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द दिशा पाटनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) दिखाए देंगे। सभी फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
दिशा की लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज डाला हुआ है। लूक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल कर रखा है।
दिशा की खूबसूरती के कारण उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) का टैग भी मिला हुआ है।