Selfiee Release Date: लगातार फ्लॉप मूवी देने बाद एक फिर नई मूवी लेकर आ रहे है अक्षय कुमार, क्या ये फिल्म होगी हिट साबित, जाने इसकी कहानी...
Selfiee Release Date: Akshay Kumar is coming with a new movie after giving continuous flop movies, will this movie prove to be a hit, know its story... Selfiee Release Date: लगातार फ्लॉप मूवी देने बाद एक फिर नई मूवी लेकर आ रहे है अक्षय कुमार, क्या ये फिल्म होगी हिट साबित, जाने इसकी कहानी...




Selfiee Release Date:
नया भारत डेस्क : साल 2022 में लगातार फ्लॉप फिल्म देने के बाद बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी फिल्म सेल्फी (Selfiee) को लेकर चर्चा में बने हुए है. फिल्म 'सेल्फी' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. साथ ही 'सेल्फी' की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट हो गई है. (Selfiee Release Date)
रविवार को सेल्फी के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है. जिसमे ये तो क्लियर हो गया है कि फिल्म में इमरान हाशमी अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में हैं और एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee Motion Poster) के मोशन पोस्टर को शेयर किया है. इस मोशन मोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय और इमरान हाशमी आपस में टकराते हुए नजर आ रहे हैं. (Selfiee Release Date)
सेल्फी की कहानी
Story Of Selfiee: 'सेल्फी' के लेटेस्ट मोशन पोस्टर से ये साफ पता चल रहा है कि Emran Hashmi इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही खिलाडी कुमार एक सुपर फैन की भूमिका में दिख सकते हैं. दरअसल अक्की ने सेल्फी के मोशन पोस्टर पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि- फैन ही स्टार बनाते हैं और फैन ही स्टार को तोड़ सकते हैं. जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडिल के खिलाफ हो जाता है. अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी ने भी 'सेल्फी' ने इस मोशन पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. (Selfiee Release Date)
क्या अक्षय के फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड तोड़ेगी सेल्फी
पिछले साल अक्षय ने न सिर्फ सबसे ज़्यादा फिल्म देने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि सब के सब फ्लॉप होने जाने का भी रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। 2021 में बेलबॉटम, 2022 में बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, रामसेतु मतलब अक्षय ने तो पूरा स्टारडम खत्म कर दिया। लेकिन सेल्फी के मोशन पोस्टर रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अक्की इस बार कुछ नया कर रहे हैं. वैसे उम्मीद तो रामसेतु से भी थी. मगर ठीक-ठीक फिल्म होने के बाद भी वह फ्लॉप साबित हुई. (Selfiee Release Date)
सेल्फी रिलीज डेट
Selfiee Release Date: अक्षय और इमरान हाश्मी की फिल्म सेल्फी अगले महीने 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. (Selfiee Release Date)