Haunted Horror Movies : बेहद डरावनी है ये हॉरर फिल्में, थिएटर में ही हुईं कई मौतें, तो कई बीच में ही छोड़कर भागे...
Haunted Horror Movies: These horror movies are very scary, many deaths occurred in the theater itself, and many left it midway and ran away... Haunted Horror Movies : बेहद डरावनी है ये हॉरर फिल्में, थिएटर में ही हुईं कई मौतें, तो कई बीच में ही छोड़कर भागे...




Haunted Horror Movies:
नया भारत डेस्क : मनोरंजन की दुनिया में बहुत से लोगों को हॉरर फिल्में देखने के बाद बहुत डर लगता है। सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं जो कि इतनी डरावनी हैं कि उनको सिनेमाघरों में देखने के बाद कुछ लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं कुछ महिलाओं के मिसकैरेज भी हो गए थे। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं... (Haunted Horror Movies)
भूत
उर्मिला मातोंडकर और अजय देवगन की फिल्म भूत की गिनती पहले नंबर पर है। कहा जाता है कि यह फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसको देखने के बाद थिएटर में एक आदमी मरा हुआ मिला था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Haunted Horror Movies)
रंगीतरंगा
इस लिस्ट में साउथ की फिल्म रंगीतरंगा का नाम दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म को देखने के बाद बेंगलुरू के एक सिनेमाघर में हार्टअटैक से एक शख्स की मौत हो गई थी। इस फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। (Haunted Horror Movies)
राजू गरी गाधी
कहा जाता है कि साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद एक शख्स की मौत हो गई थी। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
द एक्सोरसिस्ट
‘द एक्सोरसिस्ट’ एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म है, जिसे देखने के बाद दिमाग सुन्न पड़ जाता है और जुबान अटक जाती है। आज तक जिसने भी यह डरावनी फिल्म देखी है, उसके मुंह से चीख जरूर निकली होगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी यह हॉलीवुड की अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म है। कहा जाता है कि सीन इतने भयानक थे कि कई दर्शक डर से चीखने लगे और कई थिएटर छोड़कर भाग गए। (Haunted Horror Movies)
डरावने सीन देखकर कई लोगों को हार्ट अटैक आया तो वहीं फिल्म देखने पहुंचीं प्रेग्नेंट महिलाओं का सिनेमाघर में ही मिसकैरेज भी हो गया। लगातार सिनेमाघरों में हो रहे इस तरह के मामलों के बाद UK में सेंट जॉन के एम्बुलेंस स्टाफ को सभी सिनेमाघरों के बाहर खड़ा किया जाने लगा था। टोरंटो यूनिवर्सिटी थिएटर में इतने हादसे हुए कि एक रात में चार एम्बुलेंस बुलानी पड़ती थीं। (Haunted Horror Movies)