Urfi Javed: ये क्या Urfi Javed को आखिर किसने मारा मुक्का? चोट लगी तस्वीर देख फैंस हैरान और परेशान! तेजी से वायरल हो रही उनकी ये तस्वीर....
Urfi Javed: What is this, who punched Urfi Javed? Fans shocked and upset after seeing the hurt picture! This picture of him is becoming increasingly viral. Urfi Javed: ये क्या Urfi Javed को आखिर किसने मारा मुक्का? चोट लगी तस्वीर देख फैंस हैरान और परेशान! तेजी से वायरल हो रही उनकी ये तस्वीर....




Urfi Javed Latest Photo:
नया भारत डेस्क : उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जो अपने काम के लिए कम और अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल के लिए ज्यादा जानी जाती हैं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया सेंसेशन में हर किसी के मन में एक ही सवाल उठता है कि इस बार उर्फी फैशन के नाम पर क्या नया बवाल करने वाली हैं। एक बार फिर से उर्फी खबरों में आ गई हैं। इस बार उर्फी अपने ऊट पटांग कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक हैरान करने वाली तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस तस्वीर में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है की किसी ने उन्हें जोर का मुक्का मरा है। (Urfi Javed Latest Photo)
आखिर किसने मारा उर्फी जावेद को मुक्का?
उर्फी जावेद ने कुछ घंटों पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो अपने आधे चेहरे को हाथ से छुपाती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी दूसरी साइड पर उनकी चोट दिखाई दे रही है। देख सकते हैं कि उनकी आंख के नीचे के हिस्से पर नीला पड़ा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है- ‘ऐसा लग रहा है ऐसे किसी ने मुझे बुरी तरह पीटा हो!’ फोटो में उर्फी के फेस का हाल देखकर उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। इस किसी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई में किसी ने उर्फी को हिट किया है। (Urfi Javed Latest Photo)
ये है तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी
उर्फी जावेद ने अपनी चोट लगी हुई, जो यह तस्वीर शेयर की है वो आज की नहीं, बल्कि काफी पुरानी है। ये फोटो तब की है जब उर्फी ने अंडर आई फिलर कराया था। अंडर आई फिलर कराते वक्त उन्हें चोट लग गई थी। इससे पहले भी उर्फी कई बार अपने शरीर पर लगे हुए चोट के निशान की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। (Urfi Javed Latest Photo)