Brahmastra Amitabh Bachchan Look:गुरु के रूप में नजर आए बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने...देखे !

Brahmastra Amitabh Bachchan Look: Big B seen as Guru Amitabh Bachchan's first look from 'Brahmastra' is out... Brahmastra Amitabh Bachchan Look:गुरु के रूप में नजर आए बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने...देखे !

Brahmastra Amitabh Bachchan Look:गुरु के रूप में नजर आए बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने...देखे !
Brahmastra Amitabh Bachchan Look:गुरु के रूप में नजर आए बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक आया सामने...देखे !

Brahmastra Amitabh Bachchan Look :

 

‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की रिलीज का फिल्म प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म के तीन पार्ट हैं. फिल्म का पहला पार्ट इसी साल 9 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. अब, मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया है और उनके कैरेक्ट को ‘गुरु’ के रूप में पेश किया है.

अयान मुखर्जी ने बिग बी के कैरेक्टर को ऐसा लीडर बताया है जो ‘प्रभास्त्र: द स्वॉर्ड ऑफ लाइट’ को थाम सकते हैं. बिग बी फर्स्ट लुक में ‘द स्वॉर्ड ऑफ लाइट’ को थामे नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा जख्मों से भरा दिखाई दे रहा है. अयान ने पोस्टर शेयर किया और एक लंबा कैप्शन लिखा, ‘गुरु और उनका प्रभास्त्र – द स्वॉर्ड ऑफ लाइट.’ (Brahmastra Amitabh Bachchan Look)

फिल्म के कॉन्सेप्ट से प्रभावित थे अमिताभ बच्चन

वे आगे लिखते हैं, ‘अमिताभ बच्चन से 2016 में ‘ब्रह्मास्त्र’ पर चर्चा को लेकर पहली मुलाकात हुई थी. उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्हें इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद है. प्राचीन भारतीय आध्यात्मिकता और मॉडर्न इंडिया के इस तालमेल ने उन्हें वाकई में आकर्षित किया था.’ (Brahmastra Amitabh Bachchan Look)

अयान मुखर्जी ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

अयान मुखर्जी अपनी खुशकिस्मती मानते हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन का साथ मिला. वे कहते हैं, ‘मैं खुशकिस्मत था कि वे ‘ब्रह्मास्त्र’ का हिस्सा बनने के लिए राजी हुए और हमारा भाग्य बदल दिया. वे हमारे गुरु को अपनी शानदार एनर्जी के साथ लेकर आए और उसे अपनी बुद्धि और ज्ञान से आकार दिया. आज जब हमने अपना गुरु पोस्टर लॉन्च किया, तो मेरा दिल रोमांच और सम्मान से भर गया.’ (Brahmastra Amitabh Bachchan Look)

‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर 15 जून को होगा रिलीज

‘ब्रह्मास्त्र’ का कुछ दिन पहले एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें पूरी कास्ट की एक झलक नजर आई थी. उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म पर साल 2014 में काम शुरू हुआ था. इसे धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Brahmastra Amitabh Bachchan Look)