बेजुबा के पेट में बेरहमी से किया गया प्राण घातक वार, एक हफ्ते से पेट में कुल्हाड़ी लिए घूम रहा था बेजुबान नंदी, क्रूरता की हदें पार, पेट में कुल्हाड़ी लिए भटकता रहा नंदी - पंडरिया बेजुबा सेवा समिति।




कवर्धा/ पंडरिया से दूर वन्नांचल क्षेत्र ग्राम डालामौहा से एक क्रूरता का मामला सामने आया है बेजुबान सेवा समिति के संयोजक सुमीत तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार समिति के सहियोगी द्वारा जानकारी मिली, एक नंदी बैल के पेट में टंगिया मार दिया गया है, सूचना मिलते ही घटना स्थल में पहुंचकर देखा तो किसी बेरहम राक्षसी प्रवृत्ति के इंसान ने कुल्हाड़ी से नंदी को मारा था ये घटना एक हफ्ते पहले का मालूम पड़ता है इसलिए कीड़े लग चुके थे, कुल्हाड़ी लगने से पेट के अंदरूनी हिस्से खाने का थैला फट चुका है ,जिसका मौके पर ही समिति के डॉक्टर शुभेंद्र सिंह राजपूत व सभी सदस्यों ने टांगिया निकाला और प्राथमिक उपचार मौके पर करके उसे पंडरिया स्थित अपने निजी सेवा स्थल बेजुबान सेवा समिति में लाया गया है आगे का उपचार यही होगा,इस तरह की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है इस तरह की घटनाएं झकझोर कर रख देती है, इस हृदय विदारक घटना से हर कोई दंग है। एक तरफ सरकार गोवंश के लिए गोशालाओं को अनुदान देकर पशुओं को रखने का जिम्मा उठा रहीं हैं तो दूसरी तरह आए दिन ये बेजुबान पशु इस प्रकार के हमले का शिकार हो रहे हैं। इस मामले में थाना कुई कुकदूर पुलिस को जांच कर तत्काल कदम उठाते हुए जांच करनी चाहिए व आरोपी का पता लगा करके जेल भेजने की सख्त आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो हाला की किसी भी व्यक्ति के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है फिर भी स्थानीय पुलिस को इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाना न्याय संगत होगा है।
team bezubaan आग्रह करती है की ऐसी घटना होते दिखे तो उसका विरोध करे और उचित कार्यवाही हेतु आगे आए ।