CG:13 अगस्त को जय स्तंभ चौक तिरंगा यात्रा निकलेगी...13 को स्वतंत्रता दिवस से पहले बेसिक स्कूल मैदान में होगी फुल ड्रेस रिहर्सल...14 अगस्त को सुबह 7 बजे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य सदभावना दौड़ का आयोजन...शाम को 6 से 8 बजे तक जयस्तम्भ चौक में देशभक्ति गीत -संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा




*संजू जैन:7000885784*
बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त, 2024 तक "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ज़िले के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जाएगा उन्होंने ज़िले वासियों से घर -घर पर पूरे सम्मान और नियम के साथ भारतीय झंडा फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे से जय स्तंभ चौक से शुरू होगी जो शहरी क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों,बाजारों से होकर निकलेगी और जय स्तंभ चौक पर ही समाप्त होगी। इस तिरंगा यात्रा में स्कूल -कॉलेज के विद्यार्थी, डाइट के बच्चे, ज़िले के अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय निवासी,गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि बैंड की धुन के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। कलेक्टर ने इस तिरंगा यात्रा में लोगों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। 13 को स्वतंत्रता दिवस से पहले बेसिक स्कूल मैदान में होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
13 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) के लिए परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की जाएगी । फूलड्रेस रिहर्सल प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगी। पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. परेड की सलामी दी जाएगी। रिहर्सल समारोह स्थल बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित होगी।
इस बार ज़िला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के देशभक्ति/ संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय/ सार्वजनिक भवनों/ राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रौशनी की जाएगी।
*14 अगस्त को सुबह 7 बजे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य सदभावना दौड़ का आयोजन
शाम को 6 से 8 बजे तक जयस्तम्भ चौक में देशभक्ति गीत -संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा*
*14 अगस्त को सुबह 7 बजे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य सदभावना दौड़ का आयोजन किया जायेगा । इसी दिन शाम को 6 से 8 बजे तक जयस्तम्भ चौक में देशभक्ति गीत -संगीत का कार्यकर्म आयोजित किया जाएगा।*
* हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 09 से 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली ,तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे।*