हरि सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ सहस्त्रधारा अभिषेक




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा स्थित श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में भगवान शिव जी का सहस्त्रधारा अभिषेक संपन्न हुआ। पवित्र श्रावण मास के अंतिम प्रदोष के दिन भगवान शिव का सहस्त्रधारा अभिषेक, विधिवत पूजन अर्चन, श्रृंगार एवं आरती की गई।महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, संत जगतराम, ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर, ट्रस्टी-पदाधिकारी श्रद्धालुगण ने भगवान का पूजन एवं अभिषेक किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि सर्वजन भक्तों के मंगल कल्याण सहित अच्छी बारिश एवं कोरोनावायरस से निवृत्ति की कामना की गई। अनुयायियों के निमित्त नित्य भगवान शिव का पूजन एवं अनेक अभिषेक वैदिक मंत्रोचार के साथ किए जा रहे हैं। नित्य भांति-भांति के आकर्षक एवं मनोहर श्रृंगार भगवान शिव के हो रहे हैं। वैदिक मंत्रोचार पं. सत्यनारायण एवं ब्राह्मण मंडली ने किया। इस कार्यक्रम में श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमान राम उदासीन, अशोक मूंदड़ा परिवार, काशी के नरेश रामरख्यानी, अजमेर के प्रकाश मूलचंदानी, लक्ष्मण दौलतानी व अन्य ने भाग लेकर उत्साह और श्रद्धा के साथ अभिषेक किया। इस अवसर पर आश्रम के ट्रस्टी पदाधिकारी अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, पुरुषोत्तम परियानी, ईश्वरलाल आसनानी, कन्हैयालाल मोरयानी, गोपाल नानकानी, रमेश नेभवानी, देवीदास गेहानी व श्रदालुगण सम्मिलित हुए।