गाजे बाजे के साथ मोक्षधाम में किया अंतिम क्रियाक्रम

गाजे बाजे के साथ मोक्षधाम में किया अंतिम क्रियाक्रम
गाजे बाजे के साथ मोक्षधाम में किया अंतिम क्रियाक्रम

भीलवाडा। सोमवार सुबह वानरराज का मृत्योपरांत गाजे बाजे के साथ पंचमुखी मोक्षधाम में अंतिम क्रियाक्रम किया। समाजसेवी कमल सिंह भाटी ने बताया कि, सोमवार को सांगानेरी गेट स्थित न्यू खटीक मौहल्ले में एक वानरराज की मृत्यु हो गयी। जिसका मौहल्ले वासियों और आमजन द्वारा गाजे बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकालते हुए   पंचमुखी मोक्षधाम में अंतिम क्रियाक्रम किया गया। इस दौरान गणपत खटीक, ओम प्रकाश, लादूलाल, भगवतीलाल, सुरेश, यवंती आदि मौजूद थे।