11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त: सरकार ने की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई…. 11 अफसर व कर्मचारियों को एक साथ किया बर्खास्त.... कई अन्य पर और गिरेगी गाज…. चार शिक्षा विभाग के.... मचा हड़कंप.....




जम्मू। प्रदेश में 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त कर्मचारियों के संबंध आतंकी सगंठनों से पाए गए हैं। ये सभी देश के खिलाफ रची जा रही साजिशों का हिस्सा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई हुई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 सरकारी अधिकारियों को आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त किया गया है। आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों को भी बर्खास्त किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिन 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उसमें चार अनंतनाग, तीन बडगाम और एक-एक बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा से हैं। 11 में से चार एजुकेशन डिपार्टमेंट, दो जम्मू-कश्मीर पुलिस और एक-एक कृषि, स्किल डेवलपमेंट, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे। आतंकी संबंधों के लिए बर्खास्त किए गए 11 जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों में अनंतनाग के दो शिक्षक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए और दो पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं जिन्होंने आतंकवादियों को आंतरिक जानकारी प्रदान करने में सहायता की।
बर्खास्त करने के लिए अनुशंसित आठ सरकारी कर्मचारियों में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो कांस्टेबल शामिल हैं। जिन्होंने पुलिस विभाग के भीतर से आतंकवाद का समर्थन किया है। आतंकवादियों को जानकारी के साथ-साथ रसद सहायता भी प्रदान की है। साथ ही अनंतनाग जिले के दो शिक्षक जमात-इस्लामी (जेईआई) और दुख्तारन-ए-मिल्लत (डीईएम) की अलगाववादी विचारधारा में भाग लेने, समर्थन करने और प्रचार करने सहित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं।
साथ ही मोस्ट वांटेड आतंकवादी और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटे भी सरकारी नौकरी कर रहे थे। बर्खास्त किए गए 11 कर्मचारियों में से चार अनंतनाग, तीन बडगाम, एक-एक बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा के हैं। इनमें से चार शिक्षा विभाग में, दो जम्मू कश्मीर पुलिस में और एक-एक कृषि, कौशल विकास, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभागों में कार्यरत थे।