VIDEO-PHOTOS: CM भूपेश मूवी देखने पहुंचे PVR.... विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री सहित विधायक भी है मौजूद.... देख रहे हैं फिल्म 'कश्मीर फाइल्स'…. देखें तस्वीरें और VIDEO......
Chief Minister Bhupesh Baghel reached Magneto Mall PVR today watch film Kashmir Files




...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज फ़िल्म " कश्मीर फाइल्स " देखने पहुँचे। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रीगण, विधायक गण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा था कि चलो आज एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में सभी सदस्यों को आमंत्रित करते हुए कहा था-चलो एक साथ जाकर फिल्म देखते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधायकगणों और गणमान्य नागरिकों को फ़िल्म देखने का निमंत्रण भेजा गया है। राजधानी के मैग्नेटो माल के PVR में आज रात 8 बजे के शो में फ़िल्म कश्मीर फाइल्स के लिए एक पूरा हाल बुक किया गया है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी मूवी द कश्मीर फाइल्स का मामला उठा है। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई। भाजपा विधायकों का कहना था कि मनोरंजन राज्य सूची का विषय है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी आने के बाद इस कर का भी आधा हिस्सा केंद्र सरकार को ही जाता है। केंद्र सरकार से पूरे देश में ही फिल्म को टैक्स फ्री करा दें।