CG नाबालिग लड़की का अपहरण: पहले बेटे ने नाबालिग से किया रेप.... जेल में बंद बेटे की शादी के लिए बाप ने नाबालिग का किया अपहरण.... फिर हुआ ये.... पिता गिरफ्तार.... दोनों बाप-बेटे सलाखों के पीछे......

CG नाबालिग लड़की का अपहरण: पहले बेटे ने नाबालिग से किया रेप.... जेल में बंद बेटे की शादी के लिए बाप ने नाबालिग का किया अपहरण.... फिर हुआ ये.... पिता गिरफ्तार.... दोनों बाप-बेटे सलाखों के पीछे......


बस्तर 8 अगस्त 2021। जेल में बंद बेटे के शादी के लिये बाप ने नाबालिक का अपहरण कर लिया। बस्तर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये अजीबोगरीब मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है। नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में बेटा जेल की हवा खा रहा है। आरोपी के पिता ने भी उसी नाबालिग का फिर से अपहरण कर लिया था। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग को सुरक्षित ढूंढ निकाला और आरोपी पिता को भी उसके बेटे के पास जेल भेज दिया है।

 

 

थाना बस्तर में दर्ज अपराध क्रमांक 40 / 21 धारा 363 भादवि के पीड़िता तथा अज्ञात आरोपी के पता साजी के दौरान अपहृत नाबालिक बालिका के ग्राम अंवरी थाना कोसागुमड़ा उड़ीसा में होने की जानकारी मिलने पर पीड़िता को दिनांक 04.08.2021 को बरामद किया गया। अपहृत बालिका से पुछताछ करने पर आरोपी डमरूधर मानिकपुरी निवासी बनियागांव अपने बेटे निर्मल मानिकपुरी से शादी कराने का झांसा देकर अपहरण करना बतायी।

 

 

आरोपी डमरूधर मानिकपुरी निवासी बनियागांव थाना भानपुरी का बेटा निर्मल मानिकपुरी थाना बस्तर के अपराध क्रमांक 37 / 21 धारा 363,366,376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट में पूर्व से ही जेल में निरूद्ध है। दिनांक 07.08.2021 को आरोपी डमरूधर मानिकपुरी पिता स्व सोनिया दास जाति पनका उम्र 46 वर्ष निवासी बनियागांव थाना भानपुरी को अपराध क्रमांक 40/21 धारा 363,366 भादवि के तहत् के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।