CG- शराब दुकान में रेड BIG NEWS: सरकारी शराब दुकान में ऑफिसरों ने मारा छापा तो नजारा देखकर रह गए हैरान.... रंग मिलाकर बेच रहे थे शराब.... रंग और 250 खाली शीशियां बरामद.... मचा हड़कंप.....

CG- शराब दुकान में रेड BIG NEWS: सरकारी शराब दुकान में ऑफिसरों ने मारा छापा तो नजारा देखकर रह गए हैरान.... रंग मिलाकर बेच रहे थे शराब.... रंग और 250 खाली शीशियां बरामद.... मचा हड़कंप.....

....

अंबिकापुर। शासकीय शराब दुकानों में मिलावटी शराब मिलने की शिकायत पर आबकारी विभाग की बिलासपुर उडऩदस्ता टीम ने गंगापुर शराब दुकान में छापा मारकर की कार्रवाई कर मिलावटी शराब को पकड़ा है। उडऩदस्ता टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से शराब दुकानों में हड़कंप मचा हुआ है। छापामारी के दौरान शराब की बॉटल खोलने व सील करने की मशीन, खाली बोतलें, ढक्कन व कलर समेत अन्य सामान पाए गए हैं, जो संदेह के दायरे में है। इन सब चीजों का उपयोग कर वे पानी मिलाकर शराब की पैकिंग कर महंगे दाम पर बचते थे। इससे स्पष्ट है कि अंबिकापुर में शासकीय दुकान से मिलावटी अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। 

शराब दुकान से मिलावटी शराब बेची जा रही थी। इसके बाद टीम ने मिलावटी शराब की बोतलें, मिलाने वाला रंग और 250 खाली शीशियां भी जब्त की है। अंबिकापुर शहर के गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान में टीम को शराब में मिलावट की शिकायत मिली थी। इसके बाद शाम को अचानक आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने जब तलाशी ली तो उनके भी होश उड़ गए। दुकान में कलर मिलाकर शराब बेची जा रही थी। टीम ने दुकान से 8 मिलावटी शराब की शीशियां, करीब एक पाव कलर और 250 खाली शीशियां जब्त की गई है।