पेट्रोल हुआ सस्ता :-डीजल के दाम भी गिरे….रक्षाबंधन के दिन आयी अच्छी खबर.…पेट्रोल-डीजल दोनों हुए सस्ते… जानिये आज का क्या है लेटेस्ट रेट……




नयी दिल्ली 22 अगस्त 2021। तेल कंपनियों ने आज 22 अगस्त के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. यूं तो ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, लेकिन अगर आज के भाव की बात करें तो इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.
लेटेस्ट रेट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में भी 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं, मुंबई में डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 107. 66 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि बीते 35 दिनों से पेट्रोल के भाव स्थिर थे. अब पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है.
आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
शहर
पेट्रोल
डीजल
दिल्ली
101.64
89.07
मुंबई
107.66
96.64
कोलकाता
101.93
92.13
चेन्नई
99.32
93.66
बेंगलुरु
105.13
94.49
भोपाल
110.06
97.88
चंडीगढ़
97.80
88.77
रांची
96.53
94.02
लखनऊ
98.70
89.45
पटना
104.10
94.86
बता दें कि कल यानी शनिवार से पहले लगातार तीन दिन तक डीजल (Diesel) के दामों में कटौती हुई थी. हालांकि, पेट्रोल के रेट 36 दिन यानी एक महीने से अधिक लंबे समय से स्थिर थे. इससे पहले पेट्रोल के भाव में आखिरी बार 17 जुलाई को बदलाव हुआ था. जबकि 18 जुलाई से पेट्रोल की कीमतें स्थिर थी.बीते 18 अगस्त से 20 अगस्त तक डीजल (Diesel) की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की रोजाना कमी हुई है. इसके बाद आज (22 अगस्त) चौथी बार डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस तरह से अब तक डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.