बिग CG न्यूज: महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज.... सरपंच को पद से हटा देने की उगाही.... जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उसके पति द्वारा की गई थी पैसों की मांग.....




...
बलौदाबाजार 20 नवंबर 2021। ग्राम सरपंच को धमकी देकर अवैध उगाही करने वाले जनपद पंचायत अध्यक्ष बिलाईगढ़ के विरुद्ध थाना सरसींवा मे अपराध दर्ज किया गया है। ग्राम तिलाईपाली के सरपंच को उसके पद से हटा देने की धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही थी। आरोपी जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उसके पति द्वारा ₹20,000 की मांग गई थी। संपूर्ण मामला जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र थाना सरसीवा का है।
आज दिनांक 20.11.2021 को भरत जाटवर निवासी एवं सरपंच प्रतिनिधि(पति) ग्राम तिलाईपाली द्वारा थाना सरसीवा मे लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार एवं उसके पति बोधीराम कत्थाकार द्वारा पंचायती राज अधिनियमों का उपयोग कर, उसकी पत्नी को ग्राम सरपंच के पद से हटा देने एवं पंचायती कामकाज के भ्रष्टाचार में फंसा देने की धमकी देकर ₹20,000 देने की मांग की जा रही है। कि रिपोर्ट पर थाना सरसीवा में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार एवं उसके पति बोधीराम कत्थाकार के विरुद्ध अपराध क्र. 318/2021 धारा 384,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।