NB LIVE ब्रेकिंग :- कल से काम पर लौटेंगे स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव….टीएस सिंहदेव कुछ देर में लौट रहे हैं छत्तीसगढ़…..TS बोले- “ऑल इज़ वेल….जानें राहुल गांधी से मुलाकात पर क्या कहा…..




रायपुर 28 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरा कांग्रेस का सियासी संकट दूर हो गया है। दो दिनों तक दिल्ली में चली कुर्सी की इस जद्दोजहद पर तमाम अटकलों और कयासों को विराम देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं। अब TS भी लौट रहे है ।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अब से कुछ देर बाद रायपुर लौट रहे हैं। लंबे समय से दिल्ली में डटे सिंहदेव करीब 8 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। इससे पहले 24 अगस्त को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से वो दिल्ली में मौजूद थे। ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले के बीच सिंहदेव की दिल्ली में मौजूदगी ने सियासी तापमान काफी बढ़ गया था। सिंहदेव रायपुर लौटते ही अपने काम में जुटेंगे।
कल ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी है, जबकि दो दिन बाद पंचायत विभाग की भी समीक्षा करेंगे। दिल्ली में टीवी मीडिया से बात करते हुए सिंहदेव ने रायपुर में अपने प्लान को लेकर बातें की…
सिंहदेव से जब ये पूछा गया कि क्या अब सब कुछ ठीक हो गया है ऑल इज वेल तो जवाब में सिंहदे ने कहा कि
हां, सब ठीक है..ऑल इज वेल। सिंहदेव ने कहा कि….“हॉ सब बढ़िया ही रहता है, ऑल इज वेल…
24 अगस्त को मेरी राहुल जी से मुलाकात हुई थी, उसके बाद पुनिया जी ने रोक लिया था, अब रायपुर जा रहा हूं, कोरोना की तीसरी लहर है, उसकी विभागीय तैयारी करनी है, कल मैंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी है, पंचायत विभाग है उसकी भी बैठक बुलायी है, यहां अलाकमान से बात हुई है, खुलकर बात हुई है, आलाकमान का निर्देश हमेशा से मिलता रहता है, जो भी निर्देश मिलेगा उस पर काम करेंगे”
वहीं नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि ….
“अभी मेरा ध्यान कोरोना की तीसरी लहर पर है, मुझे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली हुई है…उस पर अभी मेरा ध्यान है, पंचायत विभाग की जिम्मेदारी है, उस पर मेरा ध्यान है। स्वास्थ्य विभाग की कल मैंने बैठक बुलायी है… पंचायत विभाग की भी उसके बाद बैठक होगी, तो मेरा ध्यान अभी काम पर है”
मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शनिवार को राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर कहा कि मुख्यमंत्री ने 24 अगस्त की मुलाकात के बाद भी राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. 25 अगस्त को इस वजह से वो दिल्ली रुके भी थे. अब कल का समय मिला, उनकी मुलाकात हो गई. राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी इस बारे बताया था. टीएस सिंहदेव ने बताया कि हाईकमान के निर्णय का इंतजार है. बात बहुत खुलकर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व से मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो फिर मिलेंगे, वैसे बार-बार हाईकमान से मिलने का कोई औचित्य नहीं है.
टीएस सिंहदेव ने कहा- सभी अटकलें
टीएस सिंहदेव ने कहा कि नेतृत्व के पास समय कम होता है. बहुत लोगों से मिलना होता है. वैसे जब समय मिलता तो हाईकमान से मन की बात साझा कर लेते हैं. मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के कयास पर उन्होंने कहा कि यह अटकलें है, इनसे बचें और दूर ही रहना चाहिए.
ध्यान काम पर लगाना चाहिए, स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी है. कोरोना की तीसरी लहर आने की परिस्थितियां बन रही है. केरल में 31 हजार पॉजिटिव केस रोज आ रहे है. देश में यह संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ध्यान इस पर है,
कैसे जिम्मेदारी अदा करें. इसके अलावा पंचायत राज, ग्रामीण विकास की बैठक लेनी है. 2 या 3 सितंबर को पंचायत की बैठक है, कल स्वास्थ्य विभाग की बैठक है. महीना खत्म हो रहा है GST की समीक्षा करनी है, इस महीने की क्या प्रगति है. कितना कलेक्शन आया इस पर ही ध्यान है.