भारी बारिश और चक्रवाती तूफान की आशंका: CG के इन स्थानों पर भारी से भारी और इन स्थानों पर हो सकती है चरम भारी बारिश.... इन जिलों में बहुत तेज हवा चलने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......

भारी बारिश और चक्रवाती तूफान की आशंका: CG के इन स्थानों पर भारी से भारी और इन स्थानों पर हो सकती है चरम भारी बारिश.... इन जिलों में बहुत तेज हवा चलने की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.......

रायपुर 25 सितम्बर 2021। आज दिनांक 25 सितंबर को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 

 

 

एक अवदाब उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। जो पश्चिम दिशा में 12 किलोमीटर प्रति घंटे के दर से आगे बढ़ रहा है । इसके आज सुबह 5:30 बजे तक गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित हो चुका है। इसकी स्थिति बंगाल की खाड़ी में 18.4 डिग्री उत्तर अक्षांश, 89.7 डिग्री पूर्वी देशान्तर में गोपालपुर से पूर्व- दक्षिण-पूर्व दिशा में 510 किलोमीटर दूर कलिंगपटनम से 590 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व में स्थित है। 

 

 

चक्रवाती तूफान की आशंका

 

 

इस गहरे अवदाब का अगले 12 घंटे में और प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा तट के ऊपर विशाखापट्टनम, गोपालपुर के बीच कलिंगपटनम के पास 26 सितंबर को पहुंचने की संभावना है। 

 

हो सकती है चरम भारी वर्षा

 

इसका प्रभाव मुख्य से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है। इसके कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से भारी एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा हो सकती है । नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक साथ ही बहुत तेज हवा चलने की संभावना रहेगी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 27 सितम्बर को लगभग अधिकतम अनुमानित 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर में चल सकता है ।

 

बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात "गुलाब की प्रारम्भिक सूचना

 


एक गहरा अवदाब उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित था जो पश्चिम दिशा में पिछले घंटे में 14 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से आगे बढ़ा और अभी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और 6 उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 18.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.3 डिग्री पूर्वी देशांतर, गोपालपुर से 470 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर कलिंग पटनम से 540 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व की और स्थित है। इसके और प्रबल होकर समुद्री चक्रवात के रूप में अगले 6 घंटे में बनने की संभावना है। 

 


इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए तटीय उत्तरी आंध्र प्रदेश • तटीय दक्षिणी उड़ीसा के बीच विशाखापट्टनम और गोपालपुर के मध्य लगभग कलिंग पटनम के पास शाम या रात में 26 सितंबर को पहुंचने की संभावना है। इसका प्रभाव मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है। इसके कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी एक-दो स्थानों पर तथा एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही बहुत तेज हवा चलने की संभावना रहेगी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 27 सितम्बर को लगभग अधिकतम अनुमानित 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर तथा नारायणपुर में चल सकता है।

 

छत्तीसगढ़ में 1074.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से कल तक राज्य में 1074.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से कल तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1496.6 मिमी और कबीरधाम जिले में सबसे कम 861.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

 

 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 941.4 मिमी, सूरजपुर में 1263.8 मिमी, बलरामपुर में 1045.8 मिमी, जशपुर में 1103.2 मिमी, कोरिया में 1013.3 मिमी, रायपुर में 917.7 मिमी, बलौदाबाजार में 976 मिमी, गरियाबंद में 1043.4 मिमी, महासमुंद में 905.5 मिमी, धमतरी में 977.3 मिमी, बिलासपुर में 1071.9 मिमी, मुंगेली में 1047.6 मिमी, रायगढ़ में 927.6 मिमी, जांजगीर चांपा में 1129.1 मिमी,  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1366.1 दुर्ग में 975.5 मिमी, राजनांदगांव में 954.9 मिमी, बालोद में 899.5 मिमी, बेमेतरा में 1170.4 मिमी, बस्तर में 1062.3 मिमी, कोण्डागांव में 1057.2 मिमी, कांकेर में 997.4 मिमी, नारायणपुर में 1237.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 1114.5 मिमी, सुकमा में 1360.8 मिमी, और बीजापुर में 1163.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।