रक्षा को मिला सुरक्षा सखी सम्मान




भीलवाड़ा। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज द्वारा चलाये जा रहे "आवाज दो" अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर समता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को एसपी भीलवाड़ा आदर्श सिधू के निर्देशन में पुलिस लाईन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेवाड़ सेवा संस्थान के सचिव राहुल सोनी ने बताया कि, पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजन में श्री मेवाड़ सेवा संस्थान की अध्यक्षा रक्षा जैन को सुरक्षा सखी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त पुलिस अधिकारी व संस्थान से पार्षदा इंदु बंसल, मीनाक्षी नाथ उपस्थित थी।