अधिवक्ता परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन




भीलवाड़ा। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत के नेतृत्व में महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट संख्या-3 कंचन राजावत, विशिष्ठ अतिथि विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई. एक्ट संख्या-4 विनीता कालिया, मुख्य वक्ता वंदना उदावत, सीनियर अधिवक्ता सुमित्रा कांटिया, मंजू पोखरना, पुष्पा ओरडिया ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कंचन राजावत ने महिलाओं के अधिकार व कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
। उन्होंने बताया कि महिलाएं न्यायिक क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है। मुख्य वक्ता वंदना उदावत ने महिला होने का वास्तविक अर्थ बताया महिला की मूल से जागृति के बारे में बताया। महिलाए संस्कारो व समाज की जड़े मजबूत करने का स्तम्भ है। मंच संचालन व आयोजन वंदना चोखडा, कीर्ति सोलंकी, बीनू कुमारी टांक ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत भीलवाड़ा जिले की करीब 40 महिला प्रतिभाओ का मंचासीन अतिथियो द्वारा सम्मानित किया। इस दौरान हेमलता राव, नीलम बाहेती, गायत्री साहू, शीतल शर्मा, सहित महिला अधिवक्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।