DCGI का बड़ा फैसला: कोरोना से लड़ाई में भारत को मिला एक और हथियार.... Corbevax वैक्सीन को मिली मंजूरी.... 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगी दो डोज.....
Biological E company Corbevax vaccine has been approved children between 12 to 18 years will be given two doses




...
नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में अब भारत को एक और हथियार मिल गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीए) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को फाइनल अप्रूवल दे दिया है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन को मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी। इस टीके की स्टोरेज दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है। भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दी है। भारत सरकार के डीसीजीआई ने दूसरी स्वदेशी वैक्सीन बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आपातकालीन प्रयोग के लिए मंजूरी दी है। दे दी है। यह देश की तीसरी स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन है, जिसकी दो खुराक में दी जाएगी। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर महिमा दतला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विकास हमारे देश में 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए हमारे टीके की पहुंच बढ़ाने में मदद करता है।
बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर महिमा दतला ने कहा कि हम वास्तव में मानते हैं कि इस अनुमोदन के साथ हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ अपनी वैश्विक लड़ाई को खत्म करने के और भी करीब हैं। बीते साल सितंबर 2021 में हैदराबाद में कंपनी को 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों में कॉर्बेवैक्स का दूसरा और तीसरा क्लिनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी गई थी। क्लिनिकल ट्रायल के दौरान टीका सुरक्षित और इम्यूनोजेनिक पाया।