LPG Price Hike: LPG की कीमतों में भारी वृद्धि... आज से महंगाई का डबल अटैक.... दूध और पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर महंगा.... आज से देने होंगे इतने रुपये.... जानिए लेटेस्ट रेट.....
LPG rates up too Gas Price Hiked Rs 50 Per Cylinder Check new rates LPG Price Hike




LPG Price Hike
LPG price hiked by Rs 50 per cylinder: एलपीजी की कीमतों में भारी वृद्धि की गई है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये बढ़ा दी गई हैं। आज जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं। Russia-Ukraine War की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का इम्पैक्ट अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था।
इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है। 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है। कई महीने के अंतराल के बाद एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े हैं। आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 899.50 रुपये थी।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14.2 किलोग्राम की एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 976 रुपये हो गई है।
इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये थी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है। मायानगरी मुंबई में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का रेट बढ़कर 949.5 रुपये हो गया है। यहां इसकी कीमत 899.5 रुपये पर थी। दूसरी ओर, चेन्नई में 14.2 किलोग्राम के LPG Cylinder का रेट बढ़कर 965.5 रुपये हो गया है। शहर में इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 915.5 रुपये पर था।