FIFA World Cup 2022 में अनोखी तकनीक: पूरे स्टेडियम को ठंडा कर देगा ये खास AC.... ओपन स्टेडियम में लगाए गए AC... दर्शकों को खुले स्टेडियम में भी मिलेगा शिमला का मजा.... बाहर 55 डिग्री सेल्सियस तो मैदान में 22 डिग्री ही रहेगा टेम्परेचर.....

special AC cool entire stadium audience enjoy Shimla in open stadium FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022 में अनोखी तकनीक: पूरे स्टेडियम को ठंडा कर देगा ये खास AC.... ओपन स्टेडियम में लगाए गए AC... दर्शकों को खुले स्टेडियम में भी मिलेगा शिमला का मजा.... बाहर 55 डिग्री सेल्सियस तो मैदान में 22 डिग्री ही रहेगा टेम्परेचर.....

...

FIFA World Cup 2022, special AC cool entire stadium: खाड़ी देशों में रेगिस्तान होते हैं और यही वजह है कि यहां तापमान बाकी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। ऐसे में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में एयर कंडीशनर लगवाए गए हैं। 8 स्टेडियम को एयर कंडीशंड बनाया गया है। इसके लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए गए हैं। दुनियाभर में फुटबॉल का कितना जबरदस्त क्रेज है इस बारे में आप सभी अच्छे से जानते होंगे। फुटबाल का जादू इस साल फिर देखने को मिलने वाला है क्योंकि FIFA World Cup 2022 इस बार 21 नवंबर से शुरू हो जाएगा और 18 दिसंबर तक चलेगा, ऐसे में जमकर लोगों की भीड़ यहां शिरकत करने वाली है। 

आपको बता दें फुटबॉल वर्ल्ड कप क़तर में खेला जाएगा और यह पहला मौक़ा होगा जब वर्ल्ड कप को किसी खाड़ी देश में खेला जाने वाला है। कतर के स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने आने वाले दर्शकों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं जिनमें एयर कंडीशनिंग भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि कतर के 8 स्टेडियम को पूरी तरह से एयर कंडीशंड बनाया गया है जिससे दर्शकों को मैच देखने में किसी तरह की परेशानी ना हो और इसमें सरकार की तरफ से लाखों डॉलर्स खर्च किए गए हैं। यह भी दुनिया में पहली बार है कि किसी ओपन एयर स्टेडियम को वातानुकूलित बनाया जा रहा है। 


ओपन एयर स्टेडियम के लिए एयर कंडीशनिंग करना एक मुश्किल काम है लेकिन क़तर में स्टेडियम को कूल रखने के लिए ओपन एयर AC तैयार किया गया और यह बेहतरीन तरीके से काम भी कर रहा है। इस स्टेडियम में खुला वातावरण होने के बावजूद यहां बैठे दर्शकों को गर्मी का एहसास नहीं होने वाला है। यह तकनीक बेहद ख़ास है और इसे तैयार करने में कितना खर्च आया है इस बात का अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है। यह काम डॉ. कूल के नाम से मशहूर मैकेनिकल इंजीनियर डॉ. सऊद गनी ने किया है। गनी के मुताबिक अगर स्टेडियम के बाहर का तापमान 52 डिग्री सेल्सियस रहा तो अंदर का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।