*जल ही जीवन है ...पिछले दो महीने से पानी बिना मचा मोहल्ले में त्राहिमाम .... भाजयूमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ....जल्द होगा निराकरण...*

संदीप दुबे✍️✍️

*जल ही जीवन है ...पिछले दो महीने से पानी बिना मचा मोहल्ले में त्राहिमाम .... भाजयूमो उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ....जल्द होगा निराकरण...*

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️

 भैयाथान  -  विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम बांसापारा के बियारपारा मोहल्ला में पिछले 2 महीनों से बंद पड़े सोलर ड्यूल पंप खराब होने के कारण मोहल्ले में पानी की संकट छाई हुई है । मोहल्ले की समस्याओं को देखते हुए भाजयुमो उपाध्यक्ष व  सांसद प्रतिनिधि सौरव साहू के द्वारा  कलेक्टर को जन संवाद में ज्ञापन सौंपते हुए सोलर  पंप के मोटर को सुधारने का मांग किया जिससे मोहल्ले में पानी की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके । उनके द्वारा बताया गया कि मोहल्ले वासी और उनके द्वारा खुद इस संबंध में क्रेडा विभाग के अधिकारियों को मौखिक और फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया । लेकिन अधिकारियों के द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक वह सोलर पंप नहीं बन पाया है जिसके चलते आज उन्हें जनसंवाद में आवेदन देना पड़ा आवेदन देने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय से जल्द से जल्द मोटर पंप में सुधार होने का आश्वासन मिला है । जिससे ग्रामीणों को पानी संकट से निजात मिलेगा।