Bollywood Horror Movies on True Story : Horror Movies की ये सच्ची कहानी कर देगी रोंगटे खड़े, आप भी नहीं जानते तो जान लीजिये...

Bollywood Horror Movies on True Story : This true story of Horror Movies will give you goosebumps, even if you don't know then know... Bollywood Horror Movies on True Story : Horror Movies की ये सच्ची कहानी कर देगी रोंगटे खड़े, आप भी नहीं जानते तो जान लीजिये...

Bollywood Horror Movies on True Story : Horror Movies की ये सच्ची कहानी कर देगी रोंगटे खड़े, आप भी नहीं जानते तो जान लीजिये...
Bollywood Horror Movies on True Story : Horror Movies की ये सच्ची कहानी कर देगी रोंगटे खड़े, आप भी नहीं जानते तो जान लीजिये...

Bollywood Horror Movies on True Story: 

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको ऐसी ही कुछ हॉरर फिल्मों (Horror Movies) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में घट चुकी हैं, जिसके बाद इन कहानियों को फिल्मी रूपांतरण करे दर्शकों के सामने पेश की जाती है, जिनको देखने के बाद दर्शकों की डर से दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। (Bollywood Horror Movies on True Story)

फिल्म का नाम- रागिनी एमएमएस (Ragini MMS) प्लेटफॉर्म- Netflix

राजकुमार राव और कैनाज मोतीवाला की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ एक सच्ची कहानी पर आधारित हैं। साल 2011 में आई इस फिल्म की कहानी दिल्ली की रहने वाली 22 साल की लड़की दीपिका की असली कहानी पर आधारित है। फिल्म में इस लड़की का किरदार निभाने वाली कैनाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वे उस लड़की से कभी नहीं मिलीं और उन्हें इसके बारे में बहुत कम बताया गया था, लेकिन जो भी रोंगटे खड़े कर देने वाला था’। (Bollywood Horror Movies on True Story)

फिल्म का नाम- स्त्री (Stree) प्लेटफॉर्म- Netflix

साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ भी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि, फैंस अब इस फिल्म के दूसरे भाग के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस फिल्म की कहानी कर्नाटक के ‘नाले बा’ पर आधारित है, जिसको हिंदी में ‘ओह स्त्री कल आना’ कहा जाता है। (Bollywood Horror Movies on True Story)

बताया जाता है कि वहां के एक गांव में एक डायन है, जो रात में परिवार के किसी सदस्य या दोस्तों की आवाज निकलाती हैं और दरवाजा खटखटाती थी, जिसके बाद घर के मर्दों को मार देती थी। (Bollywood Horror Movies on True Story)

फिल्म का नाम- रूही (Roohi) प्लेटफॉर्म- Netflix

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की साल 2011 में आई फिल्म ‘रूही’ में जिस डायन के बारे में बताया गया है उसकी कहानी सच्ची बताई जाती है। फिल्म की कहानी ‘मुड़िया पैरी’ पर आधारित है, जो एक लोकप्रिय किंवदंती मुड़िया जोड़ी या ‘पिछले पैर’ वाली डायन होती है, जिसके पैर उल्टे होते हैं। बताया जाता है कि एक महिला की शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध कर दी गई थी, जिसके बाद उस लड़की ने अपनी शादी की रात अपने ससुराल से भाई थी, जिसके बाद उसने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी। (Bollywood Horror Movies on True Story)