Bollywood Clash : बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, टूटेंगे कई शानदार रिकॉर्ड्स...

Bollywood Clash: There will be a clash of these Bollywood films on the big screen soon, many amazing records will be broken... Bollywood Clash : बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, टूटेंगे कई शानदार रिकॉर्ड्स...

Bollywood Clash : बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, टूटेंगे कई शानदार रिकॉर्ड्स...
Bollywood Clash : बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, टूटेंगे कई शानदार रिकॉर्ड्स...

Bollywood Clash:

 

नया भारत डेस्क : साल 2023 में कई फिल्मों ने तो शानदार रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। हालांकि अभी इस साल को खत्म होने में दो महीने का वक्त बचा है। इस साल अभी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है, जब फिल्मों के क्लैश होते हैं। कुछ ऐसा ही इन दो महीनों में होने वाला है। ऐसी कई फिल्में हैं जो अगले दो महीने में भिड़ने वाली हैं। (Bollywood Clash)

डंकी और सालार:पार्ट 1

2023 शाहरुख खान के लिए गोल्डन इयर साबित हुआ है। जहां उनकी 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमाल दिखाया है। पठान और जवान के बाद शाहरुख की डंकी रिलीज हो रही है। जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी होंगे। इसी फिल्म के रिलीज डेट के दिन साउथ इंडियन एक्टर प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होने जा रही है। (Bollywood Clash)

सैम बहादुर- एनिमल

इसी के साथ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी एक ही दिन रिलीज होने वाली है। मेघना गुलजार द्वारा बनाई गई फिल्म सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर आधारित है। वहीं अगर फिल्म एनिमल की बात करें, तो रणबीर कपूर इस फिल्म में एक्टर सीरियस डेडली लुक में दिखाई देंगे। (Bollywood Clash)

मैरी क्रिसमस-योद्धा

फिल्म मैरी क्रिसमस कटरीना कैफ की पहली तमिल डेब्यू फिल्म होगी, जिसमें वो एक्टर विजय सेतुपति के साथ दिखाई देंगी। इसी के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा भी उसी दिन रिलीज होने वाली है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा जवान का किरदार निभाएंगे, जो आतंकियों से लड़कर यात्रियों की जान बचाता है। (Bollywood Clash)