1770 Movie Release Date: राजामौली के असिस्टेंट अश्विन गंगाराजू ने लिखी फिल्म '1770', जाने कब होगी रिलीज़ यह मूवी...

1770 Movie Release Date: Rajamouli's assistant Ashwin Gangaraju wrote the film '1770', know when this movie will be released ... 1770 Movie Release Date: राजामौली के असिस्टेंट अश्विन गंगाराजू ने लिखी फिल्म '1770', जाने कब होगी रिलीज़ यह मूवी...

1770 Movie Release Date: राजामौली के असिस्टेंट अश्विन गंगाराजू ने लिखी फिल्म '1770', जाने कब होगी रिलीज़ यह मूवी...
1770 Movie Release Date: राजामौली के असिस्टेंट अश्विन गंगाराजू ने लिखी फिल्म '1770', जाने कब होगी रिलीज़ यह मूवी...

1770 Movie Release Date:

 

राजामौली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले फिल्म निर्देशक अश्विनी गंगाराजू (Ashwin Gangaraju) ने अपने खुद के प्रोजेक्ट '1770 Movie' में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है। बाहुबली फिल्म सीरीज और RRR जैसी फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के असिस्टेंट रह चुके अश्विनी गंगाराजू (Ashwin Gangaraju) ने अपनी नई फिल्म '1770' की अनाउसमेंट करते हुए 1770 Movie Poster जारी किया है. इंटरनेट में अब हर तरफ एक ही चर्चा है वो है राजामौली के असिस्टेंट की फिल्म 1770. (1770 Movie Release Date)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

1770 फिल्म की कहानी क्या है

Story Of 1770 Movie: फिल्म का पोस्टर देखकर लगता है कि यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत के शरुआत के वक़्त के हालातों पर आधारित है। पोस्टर में हाथ में तलवार लिए, जटाधारी, रुद्राक्ष पहने हुए भगवाधारी योद्धा सामने बन्दूक लिए आक्रमणकारियों से भीड़ रहा है. उन हमलावरों के हाथ में ब्रिटिश सेना जैसा झंडा है. 1770 फिल्म की कहानी भारत में उपनिवेशी विदेशी ताकतों और उनके खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की दास्तान है. (1770 Movie Release Date)

1770 फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है

अश्विनी गंगाराजू की फिल्म 1770 बंकिमचंद्र चटर्जी (Bankim Chandra Chatterjee) की फेमस नावेल आनंदमठ (Anandmath) पर आधारित है। इस फिल्म की राइटिंग और स्क्रीनप्ले का काम वि विजयेंद्र प्रसाद (V Vijayendra Prasad) कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता राम कमल मुखर्जी (Ram Kamal Mukherjee) हैं.

Who Is Ashwin Gangaraju: अश्विनी गंगाराजू एक साऊथ इंडियन फिल्म मेकर हैं. इंटरनेट में लोग उन्हें डायरेक्टर एसएस राजामौली का असिस्टेंट बताया जा रहा है. दरअसल गंगाराजू ने ईगा और बाहुबली फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. (1770 Movie Release Date)

अश्विनी गंगाराजू की फ़िल्में

Ashwin Gangaraju Movies: फिल्म 1770 गंगाराजू का नया और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है लेकिन उन्होंने उससे पहले 'आकाशवाणी' नाम की फिल्म का निर्देशन किया था जो 2021 में रिलीज हुई थी

कब रिलीज होगी 1770 फिल्म

When Ashwin Gangaraju's 1770 Film Will Be Released: इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा, फ़िलहाल 1770 फिल्म की रिलीज डेट का कोई अपडेट नहीं मिला है. (1770 Movie Release Date)