Abhishek Kumar and Mannara Chopra : बिग बॉस फेम Abhishek और Mannara की लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें, नज़ारा देख फैंस किया ऐसे रियेक्ट- यहाँ देखें...

Abhishek Kumar and Mannara Chopra: Romantic pictures of Bigg Boss fame Abhishek and Mannara leaked, fans reacted like this - see here... Abhishek Kumar and Mannara Chopra : बिग बॉस फेम Abhishek और Mannara की लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें, नज़ारा देख फैंस किया ऐसे रियेक्ट- यहाँ देखें...

Abhishek Kumar and Mannara Chopra : बिग बॉस फेम Abhishek और Mannara की लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें, नज़ारा देख फैंस किया ऐसे रियेक्ट- यहाँ देखें...
Abhishek Kumar and Mannara Chopra : बिग बॉस फेम Abhishek और Mannara की लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें, नज़ारा देख फैंस किया ऐसे रियेक्ट- यहाँ देखें...

Abhishek Kumar and Mannara Chopra : 

 

नया भारत डेस्क : ‘बिग बॉस सीजन 17’ खत्म होने के बाद भी मनारा चोपड़ा का क्रेज अभी भी लोगों में दिख रहा है. शो में दोस्त रहे मनारा और मुनव्वर ने शो से निकलने के बाद मुलाकात नहीं किया है. लेकिन इधर मनारा दुसरे शख्स के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच चाहे जितनी भी लड़ाई हुई हो, लेकिन उनका एक-दूसरे के लिए हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. कई बार उनका साथ में नाम भी जोड़ा गया. अब शो खत्म होने के बाद मनारा, मुनव्वर नहीं बल्कि अभिषेक कुमार के साथ इश्क लड़ाने को लेकर चर्चा में हैं. (Abhishek Kumar and Mannara Chopra)

अभिषेक और मनारा की रोमांटिक फोटो लीक

बिग बॉस से निकलने के बाद मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार चंडीगढ़ में हैं. दोनों एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों ने अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन चंडीगढ़ में सेट से उनकी तस्वीरें लीक हुई हैं. इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर अभिषेक और मनारा की लेटेस्ट रोमांटिक फोटोज सामने आई हैं. (Abhishek Kumar and Mannara Chopra)

 

मनारा के प्यार में खोए अभिषेक

सामने आए फोटोज में अभिषेक और मनारा को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. अभिषेक ने मनारा को साइड से पकड़ रखा है और उन्हें प्यार भरी निगाहों से निहार रहे हैं. पिंक साड़ी और झुमकों में मनारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मिनिमल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, अभिषेक डेनिम लुक में हैंडसम लग रहे हैं. इन तस्वीरों को देख लगता है कि मनारा और अभिषेक का म्यूजिक वीडियो बहुत ही रोमांटिक होने वाला है. (Abhishek Kumar and Mannara Chopra)

फैंस को पसंद आई मनारा और अभिषेक की जोड़ी

इन तस्वीरों को देख लोग अभिषेक और मनारा की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में कहा, “ओह माय गॉड. दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं. लवली.” एक ने मुनव्वर फारूकी का नाम लेते हुए कहा, “मुनव्वर की जली ना.” एक फैन ने लिखा, “दोनों साथ में क्यूट लगते हैं. उम्मीद करता हूं कि दोनों एक-दूसरे को डेट करें.” एक ने कहा, “उफ्फ्फ… क्या जोड़ी है. मनारा, अभिषेक के साथ ज्यादा क्यूट लगती है.” (Abhishek Kumar and Mannara Chopra)