बादल फटा, 5 मौत VIDEO: आसमान से बरसी आफत... पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा... मौके पर अफरा-तफरी... 5 लोगों के मौत की खबर... बचाव दल उतरे मौके पर... देखें वीडियो......

Amarnath Yatra 2022 Cloudburst in Kashmir: जम्मू- कश्मीर में अमरनाथ के पास अभी बादल फटने की खबर सामने आ रही है. NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से कई श्रद्धालु इसमें फंस गए हैं. मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच चुके हैं. अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फट गया. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई. Cloud bursts, 5 killed VIDEO: Disaster rained down from the sky... Cloud burst near holy Amarnath cave... Chaos on the spot... News of 5 deaths... Rescue teams landed on the spot... View Video

बादल फटा, 5 मौत VIDEO: आसमान से बरसी आफत... पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा... मौके पर अफरा-तफरी... 5 लोगों के मौत की खबर... बचाव दल उतरे मौके पर... देखें वीडियो......
बादल फटा, 5 मौत VIDEO: आसमान से बरसी आफत... पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा... मौके पर अफरा-तफरी... 5 लोगों के मौत की खबर... बचाव दल उतरे मौके पर... देखें वीडियो......

Amarnath Yatra 2022

 

Cloudburst in Kashmir: जम्मू- कश्मीर में अमरनाथ के पास अभी बादल फटने की खबर सामने आ रही है. NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं. इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक बादल फटने के बाद पानी बढ़ने से कई श्रद्धालु इसमें फंस गए हैं. मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच चुके हैं. अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फट गया. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई.(Cloud burst near Amarnath cave)

कई अन्य घायल हो गए. शुरुआती मिली जानकारी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब मौके पर करीब बारह हजार यात्री मौजूद थे. अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर यह घटना हुई. अमरनाथ की गुफा के नीचे बादल फटा. मौके पर NDRF, SDRF और तमाम संबंधित एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालुओं के मौजूद होने की खबर मिली है.(Cloud burst near Amarnath cave)

J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam