प्रेमी संग शादी करने के लिए धरने पर बैठी प्रेमिका... फिर हुआ ये... एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग... ऐसे जीती जंग... मंदिर में लिए सात फेरे.... जानें मामला.....

प्रेमी संग शादी करने के लिए धरने पर बैठी प्रेमिका... फिर हुआ ये... एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग... ऐसे जीती जंग... मंदिर में लिए सात फेरे.... जानें मामला.....

लखनऊ। एक प्रेमिका को जब अपने प्रेमी से धोखा मिला तो वह प्रेमी के घर पर आ धमकी और धरने पर बैठ गई। मामला कन्नौज के सौरिख गांव का है। अपने प्यार को पाने के लिए कई दिनों से धरने पर बैठी इटावा की रहने वाली युवती ने आखिरकार अपनी जंग जीत ही ली। प्रेमिका की जिद के आगे न सिर्फ प्रेमी अनुज यादव बल्कि उसके परिवार को भी झुकना पड़ा। सोमवार की शाम दोनों ने पास के ही एक मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहना कर जिंदगी का नया सफर शुरू किया। प्रेमिका का कहना था कि वह शादी करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी नहीं तो आत्मदाह कर लगी। कहा जा रहा है कि प्रेमी ने पहले लड़की से शादी करने का वादा किया था और अब वह इससे मुकर रहा है। युवती के धरने पर बैठने पर लड़का और उसके परिजन मकान में ताला डालकर फरार हो गए।

 

युवती ने दी थी आत्मदाह की धमकी

 

शादी न होती देख युवती ने आत्मदाह की धमकी तक दे डाली थी। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई लेकिन बाद में उसे भी हटा लिया गया। युवती को हटाने के लिए अनुज के परिजनों ने हर हथकंडा अपनाया पर वही डटी रही। आखिरकार उसकी ही जीत हुई।

 

परिवार के साथ शामिल हुए कुछ रिश्तेदार

 

एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान युवक के माता-पिता और युवती के पिता के अलावा कुछ रिश्तेदार शामिल हुए। शिवा की मां इस कार्यक्रम में शामिल नहीं पहुंची। शादी की सभी रस्में युवती के पिता सतीश यादव ने निभाईं। प्रेमी के दरवाजे पर बैठी शिवा ने मीडिया का आभार जताया। उसने जो संघर्ष किया उसमें मीडिया ने सार्थक रूप से उसका पूरा सहयोग किया।

 

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग


जानकारी के मुताबिक इटावा की भरथना कोतवाली के ग्राम नगला अजीत की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विशुना निवासी अनुज यादव पुत्र कुंवर बहादुर यादव से काफी समय से चल रहा था। दोनों ने शादी करने के लिए कहा तो अनुज के परिजन तैयार नहीं हुए। इस पर युवती ने अनुज से शादी करने के लिए अपना घर छोड़ दिया। युवती 13 मई को 50 किलोमीटर दूर अनुज के घर आ गई। युवती को दरवाजे पर देख अनुज परिजनों सहित मकान में ताला लगाकर गायब हो गया। युवती ने उसके घर के बरामदे में धरना दे दिया।