पत्नी ने पति का काम किया तमाम: शादीशुदा महिला को युवक से हुआ इश्क.... पति को सब्जी में मिलाकर खिलाई नींद की गोलियां.... फिर आशिक से कहा- आओ....

Husband Murder Bareilly UP News: महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसका प्रेमी कुछ समय पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आया था। उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर थाने इलाके में शादीशुदा महिला को एक युवक से इश्क हो गया। मोहब्बत में पागल हुई महिला ने अपने पति को रात में खाने में नींद की दावा खिला दी। इसके बाद प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल कर दिया। (Bareilly UP News Husband Murder)

पत्नी ने पति का काम किया तमाम: शादीशुदा महिला को युवक से हुआ इश्क.... पति को सब्जी में मिलाकर खिलाई नींद की गोलियां.... फिर आशिक से कहा- आओ....
पत्नी ने पति का काम किया तमाम: शादीशुदा महिला को युवक से हुआ इश्क.... पति को सब्जी में मिलाकर खिलाई नींद की गोलियां.... फिर आशिक से कहा- आओ....

Husband Murder

 

Bareilly UP News: महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसका प्रेमी कुछ समय पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आया था। उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर थाने इलाके में शादीशुदा महिला को एक युवक से इश्क हो गया। मोहब्बत में पागल हुई महिला ने अपने पति को रात में खाने में नींद की दावा खिला दी। इसके बाद प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल कर दिया। (Bareilly UP News Husband Murder)

 

दोनों ने गला गमछे से दबाकर मारने की कोशिश की। वह उठ गया तो उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया गया। वह जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने वारदात बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दिया। दोनों की चतुराई ज्यादा काम ना आई और पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बीडीए कॉलोनी के निवासी संजय गुप्ता की 10 साल पहले ज्योति नाम की महिला से शादी हुई थी। (Bareilly UP News Husband Murder)

 

 

शादी के बाद पत्नी का एक अब्बास नाम के युवक के साथ अफेयर हो गया। करीब 9 महीने पहले शादीशुदा महिला ज्योति अपने आशिक अब्बास के साथ फरार हो गई। संजय ने पुलिस से शिकायत की तो अब्बास और ज्योति को ढूंढ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने ज्योति को संजय के हवाले कर दिया और अब्बास को जेल भेज दिया। हाल ही में अब्बास जेल से छूटकर बाहर आया तो उसका फिर से ज्योति से अफेयर शुरू हो गया। (Bareilly UP News Husband Murder)

 

जब संजय को इस बात की पता चली तो उसने विरोध जताना शुरू कर दिया। अबकी बार ज्योति और अब्बास ने संजय को ही बीच में से हटाने की साजिश रच डाली। वारदात से पहले जब संजय टैक्सी चलाकर घर लौटा तो ज्योति ने उसे वो सब्जी खिलाई जिसमें नींद की दवा मिलाई थी। (Bareilly UP News Husband Murder)