आईएएस अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा: प्रोजेक्ट में गड़बड़ी... निरिक्षण करने पर पहुंचे IAS... ठेकेदार ने लाठी-डंडों से की पिटाई.....

IAS officer was beaten with sticks and rods by taking him hostage

आईएएस अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा: प्रोजेक्ट में गड़बड़ी... निरिक्षण करने पर पहुंचे IAS... ठेकेदार ने लाठी-डंडों से की पिटाई.....
आईएएस अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा: प्रोजेक्ट में गड़बड़ी... निरिक्षण करने पर पहुंचे IAS... ठेकेदार ने लाठी-डंडों से की पिटाई.....

IAS officer was beaten with sticks and rods by taking him hostage

Gujarat: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए गए आईएएस की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपियों ने पहले IAS को बंधक बनाया फिर उनके साथ मारपीट की. घायल हालत में IAS को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना गुजरात साबरकांठा जिले के धरोई बांध की है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.

मत्स्य निदेशक IAS नितिन सांगवान को धरोई बांध से कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से मछली पकड़ने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के बाद IAS अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रमुख आरोपी बाबू परमार आईएएस के साथ बत्तमीजी करते हुए विवाद करने लगे. इस बीच अरोपी के कुछ और साथी वहां आये और आईएएस सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को धरोई गांव में बंधक बना लिया और लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी.

वडाली पुलिस ने बाबू परमार और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी के तहत 386, 147, 189, 332, 342, 353 के तहत अपराध दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. 2016 बैच के आईएएस अधिकारी के साथ पालनपुर के मत्स्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी डीएन पटेल और कुछ कनिष्ठ कर्मचारी भी थे. मछली पकड़ने के ठेकेदार बाबू परमार ने संकेत मिलने पर सांगवान के साथ बहस शुरू कर दी.

खेड़ब्रह्मा तालुका के कंथापुरा गांव के रहने वाले बाबू परमार को अचानक गुस्सा आया और उसने सांगवान को अपने घुटनों के पास काट लिया. शिकायत में कहा गया है कि बाद में चार अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचे और आईएएस अधिकारी की पिटाई की. बाबू परमार ने 10 से 12 अन्य लोगों को बुलाया. लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर आए और सांगवान और उनकी टीम को तब तक बंधक बनाकर रखा.