CG- छात्र की दर्दनाक मौत: 10वीं बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र को हाईवा ने कुचला... मौके पर ही चली गई जान....
Road Accident News, 10th board Student died on spot, Sakti, Chhattisgarh




Road Accident News, 10th board Student died on spot
Sakti, Chhattisgarh: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र को हाईवा ने चपेट में लेकर कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं. छात्र के शव को उठाकर पीएम के लिए भिजवाया गया हैं.
छात्र परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हुआ था. छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचता उससे पहले ही उसे तेज रफ्तार हाईवा ने चपेट में लेकर कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में छात्र के कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से पहियों के नीचे आने के कारण बुरी तरह से कुचल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.