CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में किया गया फेरबदल,TI समेत इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
TI समेत इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…




कोरबा: चुनाव के पहले पुलिस में कसावट लाने और क़ानून व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश रायपुर पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिला पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है।कोरबा जिला एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की गई है।जारी लिस्ट में कटघोरा थाना प्रभारी को अब दीपका का थाना इंचार्ज बनाया गया है। देखें पूरी सूची।
छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभ चुनाव होने को है और चुनाव से पहले पुलिस विभाग में ट्रांसफर का दौर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि जांजगीर के तीन थाना प्रभारियों को तबादला किया गया है। इस बाबत में एसपी ने आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, TI तुलसिंह पट्टावी को अकलतरा तो TI कमलेश शेंडे को नवागढ़ थाना के प्रभारी बनाए गए है। इसके अलावा TI सत्यकला रामटेके को मिली अजाक की जिम्मेदारी दी गई है।