CG - CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP बस्तर का सामूहिक उपवास, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का आशीर्वाद लेकर सिरासार चौक में किया विरोध प्रदर्शन...




CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP बस्तर का सामूहिक उपवास, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का आशीर्वाद लेकर सिरासार चौक में विरोध प्रदर्शन किया
जगदलपुर : आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बस्तर के नेता और कार्यकर्ता रविवार को सिरासार चौक पर सामूहिक उपवास पर बैठे. पार्टी के नेता रविवार (7 अप्रैल) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर अमल करते हुए उनके प्रतिमा में माल्यार्पण एवं आशीर्वाद लेकर रघुपति राघव राजाराम का भजन करते हुए उपवास किया गया AAP लीडर्स केंद्र सरकार के खिलाफ फ्रंट फुट पर उतर आए हैं और सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर दिया गया है. रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन किया गया. बस्तर इंडिया गठबंधन के साथियों ने भी आज केजरीवाल को आशीर्वाद सामूहिक उपवास का समर्थन किया एवम केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया कहा तानाशाही चरम सीमा पार कर चुकी हैं विपक्ष को कुचलना चाहती है भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई इसलिए इंडिया गठबंधन के नेताओ को परेशान किया जा रहा हैं !
आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा के अध्यक्ष समीर खान जी ने कहा शराब घोटाला तो बीजेपी ने किया हैं मनी ट्रेल उनके अकाउंट में पहुंचा हैं अरविंद केजरीवाल 100% ईमानदार हैं बस्तर के आम आदमी पार्टी के नेता एवम बस्तर वाशी सभी केजरीवाल जी के साथ हैं पहले बोला जाता था कि मोदी बनाम कौन...अब देश की जनता कह रही हैं- मोदी बनाम केजरीवाल.' मोदी जान चुके इसलिए केजरीवाल जी को जेल में डाल दिए मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल हैं !
आज के केजरीवाल को आशीर्वाद सामूहिक उपवास में बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान, जिला सचिव जगमोहन बघेल, युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह , जिला कार्यक्रम प्रभारी मोहसिन खान, नरेंद्र भवानी,सोनू राम , सोनू कश्यप , जगबनधु सोनी , शिवा सोनकर, तस्मु सेठिया, फूलमती कुडियाम , अमित कश्यप , राम कर्मा, सुधुराम कश्यप एवम आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए !