CG तहसीलदार ट्रांसफर: तहसीलदारों का हुआ तबादला...कलेक्टर ने जारी किया आदेश…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखे सूची...
CG Tehsildar Transfer: Tehsildars transferred... Collector issued order




CG Tehsildar Transfer: Tehsildars transferred,Collector issued order
नया भारत डेस्क GPM। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के तहसीलदारों का तबादला किया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने पांच तहसीलदारों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के अनुसार गौरेला के प्रभारी तहसीलदार प्रफुल्ल रजक को पेंड्रा का तहसीलदार बनाया है।
वहीं तुलसी मंजरी साहू को गौरेला तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर को मरवाही तहसीलदार, सोनू अग्रवाल को सकोला तहसीलदार और गिरीश निंबालकर को मरवाही का नायब तहसीलदार बनाया गया है।
दरअसल जिले की अधिकांश तहसीलों में तहसीलदार के पद रिक्त थे। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था। इस बात की मांग किए जाने के बाद जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पांच तहसीलदारों का जिले में तबादला किया है।