CG BREAKING :GAD का ACS, सचिवों व कलेक्टरों को निर्देश…मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर हाल में महीने भर में अमल करना होगा..कलेक्टर भेजेंगे….देखे निर्देश…
GAD's instructions to ACS, secretaries and collectors… on the instructions of the Chief Minister will have to be implemented in a month.. will send the collector




(GAD's instructions to ACS, secretaries and collectors… on the instructions of the Chief Minister will have to be implemented in a month.. will send the collector)
सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम विभागीय सचिवों और कलेक्टरों को पत्र भेज सीएम भूपेश बघेल के दौरे के संबंध में कई निर्देश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि जो घोषणाएं जिले स्तर पर पूर्ण हो सकती है, उसे तत्काल पूरी की जाए। और यदि शासन स्तर का है तो उसका प्रतिवेदन विभागों को भेजा जाए। प्रतिवेदन मिलने के महीने भर के भीतर घोषणाओं या निर्देशों को पूरा करना होगा। इसकी जानकारी सीएम सचिवालय को भी भेजी जाए। देखिए, निर्देश में और क्या लिखा है....