Cyclone Asani Alert: छत्तीसगढ़ में ‘असानी’ चक्रवात का असर.... तूफान के असर से CG में गिरेगा तापमान.... गर्मी से राहत पर चुभेगी उमस.... तेज हवाएं चलने की आशंका.... बादल भी छाएंगे.... यहां बारिश भी.... जानिए CG में कहां कैसा रहेगा मौसम......
Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) को लेकर रविवार को बड़ा अपडेट आया है। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव, पिछले 6 घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, एक चक्रवाती तूफान 'आसानी' में बदल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ पर भी असर रहेगा। हवा की दिशा में परिवर्तन होगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। हवा की गति बढने की सम्भावना है। एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। बादल छाए रहने की सम्भावना है। (Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert)




Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) को लेकर रविवार को बड़ा अपडेट आया है। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव, पिछले 6 घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, एक चक्रवाती तूफान 'आसानी' में बदल गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ पर भी असर रहेगा। हवा की दिशा में परिवर्तन होगा जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। हवा की गति बढने की सम्भावना है। एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है। बादल छाए रहने की सम्भावना है। (Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert)
बादल छाने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है साथ ही उमस बढने की सम्भावना है। प्रदेश में 9 मई को हवा की दिशा में परिवर्तन होकर बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा के आगमन होने की प्रबल संभावना है। इसके कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आसनी चक्रवात के कारण प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। (Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert)
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चलने की संभावना है। 10 मई को आसनी चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। हवा की गति भी बढने की सम्भावना है। साथ ही दक्षिण छग में बादल छाये रहने तथा उत्तर छग में आंशिक रूप से बादल रह सकता है। बंगाल की खाड़ी में अक्षांश 11.2 डिग्री उत्तर और देशांतर 89.3 डिग्री पूर्व, कार निकोबार (43367) के पश्चिम-उत्तर पश्चिम में लगभग 450 किमी, पोर्ट ब्लेयर के 380 किमी पश्चिम (43333), विशाखापत्तनम के 970 किमी दक्षिणपूर्व (43149) और 10-30 किमी दक्षिण-पूर्व में पुरी (43053)। (Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert)
इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की बहुत संभावना है। इसके 10 मई के 1200 यूटीसी (1730 बजे ) तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से दूर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाडी तक पहुंचने की बहुत संभावना है। इसके बाद, इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। (Cyclone Asani Alert, Chhattisgarh Weather Update, possibility of strong winds, Clouds will also prevail, Rain Alert)