CG - विकास खण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत के लापरवाही के चलते गंदगी के बीच जीवन गुजारने को है मजबूर, राजनगर के ग्रामीण... जल्द से जल्द सफाई करवाए...

CG - विकास खण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत के लापरवाही के चलते गंदगी के बीच जीवन गुजारने को है मजबूर, राजनगर के ग्रामीण... जल्द से जल्द सफाई करवाए...
CG - विकास खण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत के लापरवाही के चलते गंदगी के बीच जीवन गुजारने को है मजबूर, राजनगर के ग्रामीण... जल्द से जल्द सफाई करवाए...

विकास खण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत के लापरवाही के चलते गंदगी के बीच जीवन गुजारने को है मजबूर, राजनगर के ग्रामीण...

जगदलपुर / बकावंड :  विकास खण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत राजनगर मे ग्राम पंचायत के द्रारा गंदा पानी निकासी के लिए बनाई गई। खुद नाली गंदगी का घर बन गया है। ग्रामीणों को गंदगी और बदबू के बीच में जिंदगी गुजारने को है मजबूर। ग्राम पंचायत के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर राजनगर के माहरापारा, सुंडी पारा, से लेकर तालाब पारा तक नाली बनाया गया है नाली निर्माण में गुणवत्ता का जरा भी धयान नही रखा गया है दुष्परिणाम लम्बे समय से देखने को मिल रहा है।

नाली ठीक से नही बनाया गया है गंदे पानी का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। नालियों में गंदे पानी का कचरा और कीचड़ का जमा हो गया है नालियों से उठती बदबू माहरापारा, सुंडी पारा, तालाब पारा के ग्रामीण का जीना बेहाल हो गया है नालियों के आस पास के घरों के लोग ठीक से भोजन भी नही कर पाते है भोजन करते समय लोगो को उल्टी आने लगती है वही नालियों में गंदे पानी से मच्छर की आबादी बढ़ गई है।

मच्छर रात भर ग्रामीण को सोने नहीं देते है। मलेरिया का प्रकोप बड़ गया है नालियों में पानी जाम रहने से बरसात के दिन में नाली का पानी का कचरा घरों के अंदर भी घुसता है और नाली का पानी सड़क पर बहता रहता हैं । सड़क से आने जाने वाले ग्रामीण परेशान होते हैं । कीचड़ और गंदगी के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं।

घरों में मच्छर और मक्खियां देखने को मिलते हैं। बदबू के कारण ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पंचायत के लापरवाहीं के कारण से सरंपच ,सचिव के उदासीनता का खामियाजा ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है। नालियों कै सफाई कराने के दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों के धयान नहीं देने के कारण से बीमारी जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।