भाजपा मंडल भैयाथान की एकदिवसीय कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भाजपा मंडल भैयाथान की एकदिवसीय कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न ...
भाजपा मंडल भैयाथान की एकदिवसीय कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न ...


Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  भाजपा मंडल भैयाथान की एकदिवसीय मंडल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय मंगल भवन में अविभाजित सरगुजा के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गोयल व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई । कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए अजय गोयल ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हित में अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने कार्यकर्ताओ को जनता के समस्याओं को सरकार तक पहुचाने हेतु संकल्पित होने को कहा जिससे भाजपा की सरकार छोटे बड़े सभी समस्याओं का निदान कर सके । आने वाले समय का मंडल की पूरी कार्ययोजना तैयार है जिसे आप सभी मिलकर करें । 

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के हर समस्याओं का निदान करने हेतु संकल्पित है डबल इंजन की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है आगे भी अपने घोषणा अनुरूप सभी कार्य पूर्ण करेगी आप सभी भाजपा के सिपाही पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित सरपंच, जनपद, जिला सदस्य बनाने के लिए अभी से काम करना शुरू कर दें । बैठक में स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने दिया , कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री शैलेन्द्र गुप्ता ने किया । 

इस कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े , मंडल प्रभारी अशोक सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह , चिंतावन राजवाड़े , शीतल गुप्ता , सीताराम कुशवाहा , रामकुमार गुप्ता , सुरेंद्र सिंह , लालचंद शर्मा , राकेश पाठक , नेहा तिवारी , सत्या दुबे , हेम सिंह , सावन गोयल, अमन प्रताप सिंह, प्रदीप सारथी , संदीप दुबे , अखंड प्रताप सिंह, मनीष यादव , उजाला ठाकुर , सुनील साहू,  रामअवतार देवांगन , त्रिलोक पटेल , रूपेंद्र कुशवाहा , अभय गुप्ता, महेंद्र यादव , कुमलेस दुबे , संदीप कुशवाहा , तिलसाय राजवाड़े ,सहित बूथ अध्यक्ष व काफी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।