करहीबाज़ार में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यपारियो ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

करहीबाज़ार में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यपारियो ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
करहीबाज़ार में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यपारियो ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Merchants of Chamber of Commerce organized Holi meeting in Karhibazar

बलौदाबाजार(करहीबाज़ार), मोतीराम देवांगन- जिले के ग्राम करहीबाज़ार में चैंबर ऑफ कॉमर्स इकाई करहीबाजार द्वारा कृष्णा केशरवानी के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के सभी व्यापारी शामिल हुए।

होली मिलन में सभी व्यापारियों का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया साथ ही सभी से अपील किया गया कि रंगों के इस महापर्व होली को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए यह आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का त्यौहार है।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गंभीर दास मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष बसंत देवांगन, सचिव मोतीराम देवांगन,ग्रामीण अध्यक्ष रामकुमार यादव उपस्थित थे । 

पूर्व अध्यक्ष बबला देवांगन, उपाध्यक्ष दीनदयाल देवांगन, कोषाध्यक्ष अजरदास मानिकपुरी,  सचिव जनपद सदस्य रमाशंकर पटेल का स्वागत किया गया सभी ने अपना उद्बोधन दिया ।