राम नवमी के पावन पर्व पर बुधवार  संध्या दंतेश्वरी माई के मंदिर प्रांगण से  विशाल मशाल रैली (इको फ्रेंडली) मोबाइल की लाइट जला कर निकाला गया

राम नवमी के पावन पर्व पर बुधवार  संध्या दंतेश्वरी माई के मंदिर प्रांगण से  विशाल मशाल रैली (इको फ्रेंडली) मोबाइल की लाइट जला कर निकाला गया
राम नवमी के पावन पर्व पर बुधवार  संध्या दंतेश्वरी माई के मंदिर प्रांगण से  विशाल मशाल रैली (इको फ्रेंडली) मोबाइल की लाइट जला कर निकाला गया

राम नवमी के पावन पर्व पर बुधवार  संध्या दंतेश्वरी माई के मंदिर प्रांगण से  विशाल मशाल रैली (इको फ्रेंडली) मोबाइल की लाइट जला कर निकाला गया ।

जगदलपुर। इस मशाल रैली का नेतृत्व महापौर सफीरा साहू   के द्वारा किया गया ,इस इको फ्रेंडली मशाल रैली में सभापति राजस्व राजेश राय पार्षद बी ललिता राव ,आयुक्त  दिनेश कुमार नाग साथ उपस्थित थे । यह  रैली दंतेश्वरी माई प्रांगण से शुरू होकर पावर हाउस रोड होते दलपत सागर में समापन हुआ ।

स्वच्छ उत्सव के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मशाल रैली का आयोजन कर नगर निगम के द्वारा लोगों में सफाई के प्रति जागरूक लाने का प्रयास किया गया जिसमें इस रैली के माध्यम से शहर की जनता से अपील करते सड़क व नाली में कचरा ना फेंके ,सुखा व गीला कचरा पृथक पृथक कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में डालें ,अपने आसपास कचरा ना होने दें व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी शहरवासी संकल्प लें इन सभी नारों के साथ मसाल रैली में शहर की जनता से अपील किया ।

इस मशाल रैली में स्वच्छता  ब्रांड एंबेसडर डीके पराशर ,अजय पाल ,राम नरेश पांडे .युवोदेय के बड़ी संख्या में  वॉलिंटियर ,स्वच्छता दीदी के साथ निगम के करी कर्मचारी उपस्थित थे ।