CG News: असामाजिक तत्वों ने फाड़ा भगवान का पोस्टर, होलिका में जलाया धार्मिक पोस्टर, 7 गिरफ्तार....
burnt religious posters in Holika, 7 arrested




burnt religious posters in Holika, 7 arrested
रायपुर। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत कृष्णानगर पास लगे धार्मिक फ्लैक्स को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा फाड़कर होलिका में डालकर जला दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। फुटेजों के अवलोकन में पाया गया कि आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर लगे धार्मिक फ्लैक्स को फाड़कर जल रही होलिका में डालकर जला दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा फुटेज में दिख रहे लड़को को चिन्हांकित कर उनकी पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 05 बालक कुल 07 को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 295(क), 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
01. शाहिद खान पिता इदरीश खान उम्र 19 साल निवासी मस्जिद के पीछे रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।
02. मोह. समीर पिता मोह. शब्बीर उम्र 18 साल निवासी बड़ा रामनगर गुढ़ियारी रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत 05 बालक।