CG 6 की मौत दर्दनाक हादसा VIDEO: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर,बच्ची समेत 6 की मौत…तीन की हालत गंभीर…देखे विडियो…

बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र हुए भीषण सड़क हादसे जिस में 6 लोगों की मौत हो गई है। आयरन ओर से भरी ट्रक ने पहले तो एक कार को टक्कर मार दी।

CG 6 की मौत दर्दनाक हादसा VIDEO: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर,बच्ची समेत 6 की मौत…तीन की हालत गंभीर…देखे विडियो…
CG 6 की मौत दर्दनाक हादसा VIDEO: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर,बच्ची समेत 6 की मौत…तीन की हालत गंभीर…देखे विडियो…

CG 6 killed in painful accident : Horrific road accident in Chhattisgarh 

शुभम गुप्ता:- डौंडी ब्लॉक में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है तेज रफ्तार का कहर आम जन मानस को अपना शिकार बना रहा है । डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला पुल के पास आयरन से भरी ट्रक ने कार को अपनी चपेट में लिया  उसके बाद बाइक सवार को भी अपनी चपेट में लिया और वही इस भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए जिसमे 5 लोगो की  मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल है। 5 लोगो मे से मरने वाली एक 13 साल की मासूम बच्ची भी है ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक CG-19 बीजी 1705 कच्चे की ओर से आयरन भरकर रायपुर की ओर जा रही थी।
गाड़ी अभी मरकाटोला गांव के पास पहुंची थी। उसी दौरान सामने से  कार और बाइक भी आ रही थी। ऐसे में ट्रक चालक गाड़ी को अत्यधिक स्पीड में होने के कारण नियंत्रित नहीं कर सका और उसने दोनों गाड़ियों को एक-एक कर टक्कर मार दी।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही डौंडी थाना क्षेत्र में कच्चे से आयरन भरकर रायपुर जा रही भारी मालवाहक गाड़ी ग्राम गोटूलमुडा के पास एक घर में घुस गई थी जिसमे घर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से छतरीग्रस्त हो गया था ।
डौंडी थाना क्षेत्र में 15 दिन के भीतर दूसरी बड़ी घटना है।
15 दिन के भीतर इस प्रकार की दूसरी बड़ी घटना होना संबंधित विभाग के कामयाबी को दर्शाता करता है।
डौंडी विकासखंड अंतर्गत आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। जिनमे मुख्य रुप से कच्चे माइंस की गाड़िया है। नागरिको में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है कि अक्सर कच्चे माइंस की गाड़ियों को हेल्पर द्वारा चलाया जाता है। वही ड्राइवर भी नशे में गाड़ी को चलाते है । आखिरकार संबंधित विभाग द्वारा नशे में वाहन चालकों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है क्यों डौंडी पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की नियमित जांच क्यों नहीं कराई जा रही है अभी हाल में ही जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर की संयुक्त मीटिंग में ब्रेथ एनालाइजर से नियमित वाहनों की चेकिंग का आदेश दिया गया था साथ ही चोर ड्राइवर नशे में पाए जाते हैं उनका लाइसेंस निरस्त कर कार्यवाही करने का भी जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर ने आदेश दिया था । लेकिन यहाँ तो ऐसा कुछ हो ही नही है । जिसका नतीजा ये हुआ कि 15 दिन की भीतर दो बड़ी घटनाएं हो गई ।अगर अत्यधिक स्पीड से चल रहे हैं वाहन एवं शराबी वाहन चालकों पर  अगर निमित्त कार्रवाई की जाती तो शायद इस  दुर्घटना से बचा जा सकता था । सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को डौंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं बाइक सवार शख्स जांजगीर जिले का बताया जा रहा है, जो बालोद के पोस्ट ऑफिस में काम करने आता था