CG में ऐसा गांव जहां लोग लालटेन युग मे जी रहे...न सड़क न बिजली ..अगर बीमार हुए तो दवाओं का नही दुवाओ का सहारा... आज करेंगे हजारों वनवासी कलेक्ट्रेट घेराव...

CG में ऐसा गांव जहां लोग लालटेन युग मे जी रहे...न सड़क न बिजली ..अगर बीमार हुए तो दवाओं का नही दुवाओ का सहारा... आज करेंगे हजारों वनवासी कलेक्ट्रेट घेराव...
CG में ऐसा गांव जहां लोग लालटेन युग मे जी रहे...न सड़क न बिजली ..अगर बीमार हुए तो दवाओं का नही दुवाओ का सहारा... आज करेंगे हजारों वनवासी कलेक्ट्रेट घेराव...

छत्तीसगढ़ धमतरी... जिले के नगरी ब्लॉक के रिसगांव, करही, खल्लारी और फरसगांव यह गांव सीतानदी अभ्यारण्य के इलाके में आता...आज भी विकास से कोसो दूर है..आजादी के 70 साल बाद भी रिसगांव, करही, खल्लारी और फरसगांव ग्रामीणों को लालटेन युग मे जी रहे…आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिऐ तरस रहे है...

 धमतरी जिले से करीब 110 किमी दूर में बस भीरागांव से खल्लारी चमेंदा और रिसगांव से जोरातराई ग्रामीणों की जिन्दगी मे आज भी नही आया उजियारा बिजली व अन्य बुनियादी सुविधा के अभाव मे लालटेन के सहारे जिन्दगी गुजार रहे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पेनल बना शो पीस ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन से बहुत लंबे समय से बिजली की माग है लेकिन जवाबदारों से मिला अस्वाशन..सवाल वही क्या आश्वासन जमीन में होगा तब्दील...... 

इलाके में आधा दर्जन नदी नालों में पुल और पुलिया की जरूरत है,गांवों में सड़क नहीं है, गर्मियों के दिन में तो जैसे तैसे आवागमन हो जाता है, लेकिन जैसे बरसात के दिनों में बात जान पर आ जाती है,यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर भी कुछ नहीं है। हमने रिसगांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है। इसके अलावा पानी की टंकी और मुख्य चौक चौराहों पर लाइट की व्यवस्था की मांग की...लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया, इस वजह से अब हम शासन प्रशासन से लड़ने के लिए मजबूर है...

अभ्यारण संघर्ष समिति रिसगांव की ओर से सड़क पानी बिजली आदि मांगों को लेकर हजारों की जनसंख्या में रविवार को कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले है... आज करेंगे सीता नदी अभ्यारण्य इलाके के 18 गांवों से हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और अपने गांव में मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन समेत प्रधानमंत्री के अलावा राज्य और केंद्र के वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।