CG कोरोना से मौत: कोरोना रिटर्न्स,हो जाइये सावधान…कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत,बेटा भी निकला कोरोना संक्रमित...

बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में चल रहा था। Death from CG Corona: Corona Returns, be careful…Corona positive woman died

CG कोरोना से मौत: कोरोना रिटर्न्स,हो जाइये सावधान…कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत,बेटा भी निकला कोरोना संक्रमित...
CG कोरोना से मौत: कोरोना रिटर्न्स,हो जाइये सावधान…कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत,बेटा भी निकला कोरोना संक्रमित...

Death from CG Corona: Corona Returns, be careful,Corona positive woman died

नया भारत डेस्क : बिलासपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में चल रहा था। बीते शनिवार को उसने दम तोड़ा है। जांच में उसका 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

जानकारी के मुताबिक बीते 10 दिनों से शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पाजिटिव है।मृतक महिला व्यापार विहार के श्रीराम टावर्स के पास की रहने वाली है। ऐसे में विभाग की ट्रेसिंग टीम को सक्रिय कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थी। जिसके हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। 16 मार्च को सिम्स के पास स्थित एक निजी अस्पताल में उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट कराया।
17 मार्च को उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। ऐसे में महिला को गंभीर हालत में वेंटीलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था।