ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधा के काम भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया जनपद का घेराव

ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधा के काम भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया जनपद का घेराव

आप का आंदोलन, ग्रामीण की सामस्यो को लेकर पहुंचे जनपद कार्यालय

आम आदमी पार्टी ने किया जनपद  पंचायत कार्यालय का घेराव

आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जनपद पंचायत का घेराव किया

जगदलपुर। आप के नेता समीर खान जी ने बताया कि आज भी जनपद पंचायत जगदलपुर के सभी पंचायत में भ्रष्टाचार का बोल बाला हैं कोई भी काम हो गुड़ावकता एकदम खराब मापदड से बनाया जा रहा हैं और लोग आज भी नाली ,सड़क ,पानी ,बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं,  गुमड़ वाड़ा में तो अभी तक बिजली भी नही पहुंच रहे लोग अधेरे में जीवन यापन कर रहे  है ग्राम पंचायत मूलभूत सुविधाओं  पानी, नाली ,सग्राम पंचायत गुमदवाड़ा  कई सालो से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुका हैं आज भी गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधा जैसे सड़क , पानी , मकान ,बिजली की समस्या से तरस रहे हैं , आज भी ग्रामीण वनवासी की तरह बिना बिजली सड़क पानी की जीवन जी रहे हैं , गांव में काम भी हो रहा हैं तो यो भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा हैं काम की गुड़ावक्ता सही नही हैं ,

 इसी तरह ही जगदलपुर जनपद पंचायत के सभी गावो में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं आज भी लोग सभी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं।

हमारी मांग पूरी नहीं होने हम उग्र आंदोलन करेगी , जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा करे।

आज के आंदोलन में मुख्यरूप से आप के नेता समीर खान तरुना बेदरकर जिलाध्यक्ष आप, नसीम कुरैशी अल्प संख्यक अध्यक्ष बस्तर संभाग, धीरज जैन अध्यक्ष सोसल मीडिया जगदलपुर,शुभम सिंह जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष, खिरापति भर्ती और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तित थे|